जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बजट में अपने गृह नगर और गृह जिले (Ashok Gehlot gave major gifts to Jodhpur) को ढेर सारी सौगातें दी हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में जिले वासियों को लाभ देने के लिए कई घोषणाएं की हैं. केंद्र सरकार की स्मार्ट योजना से जोधपुर को बाहर रखे जाने का निराकरण करते हुए राजस्थान सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में जोधपुर को शामिल किया गया है. इसके साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की हैं. शिक्षा और खेल एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी घोषणाएं की हैं.
ये रहीं घोषणाएं
- राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना में जोधपुर भी शामिल.
- डॉ. एसएन मेडिकल में न्यूरो साइंस सेंटर खुलेगा.
- एमडीएम अस्पताल में कार्डिक लैब स्थापित होगी.
- जोधपुर में डेंटल कॉलेज खोला जाएगा.
- स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने के लिए अब शहरी व ग्रामीण सीएमएचओ कार्यालय होंगे.
- शेखाला व भोपालगढ में महिला महाविद्यालय खुलेगा.
- आगोलाई में आईटीआई खुलेगी.
पढ़ें. न पूछो मेरी मंजिल कहां है... एक नजर में जानें CM गहलोत के बजट 2022 की मुख्य घोषणाएं!
- 20 करेाड़ रुपए से आवासीय पैरा स्पोर्ट्स आवासीय केंद्र खुलेगा.
- जोधपुर में नया खेल स्टेडियम बनेगा.
- जोधपुर में राजस्थान स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट बनेगा, फिजिकल कॉलेज का स्तर बढ़ेंगा.
- एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी स्किल इनोवेशन हब स्थापित होगा.
- अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय खुलेगा.
- जोधपुर में बोटेनिकिल गार्डन बनेगा.
- माचिया जैविक उद्यान में बनेगा रेसक्यू सेंटर.
- एस्पोटर्स के लिए नया इनलैंड डिपो खुलेगा.
- बिलाड़ा विधानसभा के कापरडा में नया पुलिस थाना बनेगा.
- जोधपुर में बार काउंसिल राजस्थान का हाईकोर्ट परिसर जोधपुर में नया भवन बने.
- जोधपुर संभाग मुख्यालय पर माइक्रो एग्रीकल्चर सेंटर एक्सिलेंस खुलेगा.
- जोधुपर कृषि विश्वविद्यालय में सेंटर आफ मिलेट खुलेगा.