जोधपुर. राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बॉर कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सैयद शाहिद हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में न्यासी समिति के सदस्य सुशील कुमार शर्मा एवं कपिल प्रकाश माथुर के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य जी. डी. बंसल एवं बलजिंदर सिंह उपस्थित रहे.
अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में 34 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को 95 लाख 83 हजार रूपए, बीमारी दावों में 30 अधिवक्ताओं को 15 लाख 59 हजार रूपए एवं सेवानिवृति पर 2 अधिवक्ताओं को 6 लाख 71 हजार रूपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की.
पढ़ें- अब कोरोना मरीज के घर के बाहर नहीं लगेगा जानकारी का पोस्टर
इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 66 दावों का निस्तारण कर कुल 1 करोड 18 लाख 13 हजार रुपए स्वीकृत किए गए. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक भी इन्द्रराज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. पंजीयन समिति के सदस्य सचिन आचार्य भी बैठक में उपस्थित थे. पंजीयन समिति द्वारा करीब 100 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया.
हनुमानगढ़ बार संघ का चुनाव 22 को
हनुमानगढ़ में बार संघ के छह पदों के लिए चुनावों की गहमा-गहमी शुरू हो गई है. वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत की अध्यक्षता में बार संघ साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. 22 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने प्रत्यक्ष रूप से जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है.
अध्यक्ष पद के लिए बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत और मनजिंद्र सिंह लेघा का नाम सामने आया है, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार बागड़ी, सुनील परिहार और सुमित अरोड़ा का नाम सामने आ रहा है. सचिव के लिए प्रदीपसिंह, आत्माराम भादू और दिलीप बसेर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.