ETV Bharat / city

श्रम कानून संशोधन के विरोध में उतरे रेलवे के लोको पॉयलट, रेल चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की मांग

जोधपुर में सोमवार को लोको पॉयलट ने केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में संशोधन किए जाने का जमकर विरोध किया. साथ ही लोको पायलट ने कोरोना संकट के साथ रेल चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की भी मांग की है.

लोको पॉयलट ने किया प्रदर्शन, Loco pilot protest
लोको पॉयलट ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:18 PM IST

जोधपुर. केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में हुए बदलाव के विरोध में भारतीय रेलवे के लोको पॉयलट उतर गए है. इसको लेकर लोको पॉयलट द्वारा विरोध सप्ताह शुरू किया गया है, जो 19 जून तक चलेगा. इस दौरान सभी जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए विरोध किया जाएगा.

लोको पॉयलट ने किया प्रदर्शन

लोको पॉयलट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमने तीन गुना अधिक मालगाड़ियां का संचालन कर रेलवे की झोली भरी, लेकिन इसके बावजूद जिन लोको पायलट को रेलवे ने घर बैठाया था, उन्हें तीस फीसदी वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

इसके अलावा जो लोग लॉकडाउन में अपने घर में फंस गए थे, इसमें उनकी गलती भी नहीं थी, इसके बावजूद उन्हें वेतन नहीं जारी करने के आदेश दिए गए है, जो हमारे साथ अन्याय है. इससे भी ज्यादा नए श्रम कानून में हमारे कैडर को खत्म कर अन्य कैडर में मर्ज कर दिया गया है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

इसके विरोध में हर जगह पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर प्रतिदिन ज्ञापन देकर सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी. साथ ही लोको पायलट ने कोरोना संकट के साथ रेल चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की भी मांग की है.

जोधपुर. केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में हुए बदलाव के विरोध में भारतीय रेलवे के लोको पॉयलट उतर गए है. इसको लेकर लोको पॉयलट द्वारा विरोध सप्ताह शुरू किया गया है, जो 19 जून तक चलेगा. इस दौरान सभी जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए विरोध किया जाएगा.

लोको पॉयलट ने किया प्रदर्शन

लोको पॉयलट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमने तीन गुना अधिक मालगाड़ियां का संचालन कर रेलवे की झोली भरी, लेकिन इसके बावजूद जिन लोको पायलट को रेलवे ने घर बैठाया था, उन्हें तीस फीसदी वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

इसके अलावा जो लोग लॉकडाउन में अपने घर में फंस गए थे, इसमें उनकी गलती भी नहीं थी, इसके बावजूद उन्हें वेतन नहीं जारी करने के आदेश दिए गए है, जो हमारे साथ अन्याय है. इससे भी ज्यादा नए श्रम कानून में हमारे कैडर को खत्म कर अन्य कैडर में मर्ज कर दिया गया है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

इसके विरोध में हर जगह पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर प्रतिदिन ज्ञापन देकर सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी. साथ ही लोको पायलट ने कोरोना संकट के साथ रेल चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.