ETV Bharat / city

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने PM मोदी की तुलना भगवान राम से की..कहा- वे रामसेतु की तरह कर रहे राष्ट्र निर्माण - Ram Setu Modi government

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यों को भगवान राम के कार्यों के अनुरूप बताया है. शनिवार को जोधपुर में एक कार्यकम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं.

PM मोदी की तुलना भगवान राम से
PM मोदी की तुलना भगवान राम से
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 9:58 PM IST

जोधपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के काम भगवान राम के कार्यों जैसे हैं. शनिवार को जोधपुर में एक कार्यकम में उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम ने रामसेतु बनाया था उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का निर्माण कर रहे हैं.

वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं. हमारे जैसे सिपाही को उन्होंने आशीर्वाद देकर काम में लगाया है. जिस तरह से भगवान राम ने रामसेतु का निर्माण किया था तो उनके कई सिपाही इस काम में लगे हुए थे, इसमें नल नील भी थे. इस दौरान एक गिलहरी ने सेतु के पत्थरों के बीच की जगह रेत भरने का काम किया था.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रामसेतु की तरह राष्ट्रनिर्माण कर रहे हैं और मैं इसमें एक गिलहरी की भूमिका निभा रहा हूं. प्रधानमंत्री के राष्ट्रनिर्माण के सपने में मेरा छोटा सा योगदान रहेगा.

राजनीति का मतलब पावर नहीं मानें

केंद्रीय रेल मंत्री जी वैष्णव ने अपने जोधपुर दौरे के दौरान शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को राजनीति का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने कहा कि हम सब राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, राजनीति मतलब सिर्फ पावर नहीं होता.

पढ़ें- जोधपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग-लिफ्ट का किया लोकार्पण, महिला कांस्टेबल ने दबाया रिमोट का बटन

उन्होंने कहा कि राजनीति का मतलब है हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा गरीब को केंद्र में रखकर सोचते हैं. हमें वंचित परिवार को आगे लाना होगा. हमारा विचार है कि उसका प्रभाव आमजन तक पहुंचाना है. क्योंकि जिन लोगों ने साथ 70 साल तक इस देश पर राज किया है, उन्होंने कुछ नहीं किया. सिर्फ बर्बाद किया है.

ईश्वर में आस्था से सब कुछ होता है

रेल मंत्री ने कहा कि वे मेडिटेशन कर भक्ति में लीन हो जाते हैं. 1999 के बालासोर के तूफान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे पूर्वजों में दो जनों ने जीवित समाधि ली थी. मैं जब ध्यान लगाता हूं तो उन दैवीय आत्माओं का ध्यान लगाता हूं और भगवान से जुड़ जाता हूं. जिस दिन बालासोर में तूफान आने वाला था, मैंने उनसे कहा कि यह उपहार आप दे रहे हो, स्वीकार है. लेकिन इससे पार पाने की शक्ति भी दो. इसके बाद में काम पर निकला. पूरे जिले के लोग साथ में जुट गए. उड़ीसा के अन्य जिलों में हजारों की संख्या में लोगों को प्राण गंवाने पड़े, लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद से मेरे जिले में सिर्फ 35 लोगों की मौत हुई.

जोधपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के काम भगवान राम के कार्यों जैसे हैं. शनिवार को जोधपुर में एक कार्यकम में उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम ने रामसेतु बनाया था उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का निर्माण कर रहे हैं.

वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं. हमारे जैसे सिपाही को उन्होंने आशीर्वाद देकर काम में लगाया है. जिस तरह से भगवान राम ने रामसेतु का निर्माण किया था तो उनके कई सिपाही इस काम में लगे हुए थे, इसमें नल नील भी थे. इस दौरान एक गिलहरी ने सेतु के पत्थरों के बीच की जगह रेत भरने का काम किया था.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रामसेतु की तरह राष्ट्रनिर्माण कर रहे हैं और मैं इसमें एक गिलहरी की भूमिका निभा रहा हूं. प्रधानमंत्री के राष्ट्रनिर्माण के सपने में मेरा छोटा सा योगदान रहेगा.

राजनीति का मतलब पावर नहीं मानें

केंद्रीय रेल मंत्री जी वैष्णव ने अपने जोधपुर दौरे के दौरान शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को राजनीति का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने कहा कि हम सब राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, राजनीति मतलब सिर्फ पावर नहीं होता.

पढ़ें- जोधपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग-लिफ्ट का किया लोकार्पण, महिला कांस्टेबल ने दबाया रिमोट का बटन

उन्होंने कहा कि राजनीति का मतलब है हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा गरीब को केंद्र में रखकर सोचते हैं. हमें वंचित परिवार को आगे लाना होगा. हमारा विचार है कि उसका प्रभाव आमजन तक पहुंचाना है. क्योंकि जिन लोगों ने साथ 70 साल तक इस देश पर राज किया है, उन्होंने कुछ नहीं किया. सिर्फ बर्बाद किया है.

ईश्वर में आस्था से सब कुछ होता है

रेल मंत्री ने कहा कि वे मेडिटेशन कर भक्ति में लीन हो जाते हैं. 1999 के बालासोर के तूफान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे पूर्वजों में दो जनों ने जीवित समाधि ली थी. मैं जब ध्यान लगाता हूं तो उन दैवीय आत्माओं का ध्यान लगाता हूं और भगवान से जुड़ जाता हूं. जिस दिन बालासोर में तूफान आने वाला था, मैंने उनसे कहा कि यह उपहार आप दे रहे हो, स्वीकार है. लेकिन इससे पार पाने की शक्ति भी दो. इसके बाद में काम पर निकला. पूरे जिले के लोग साथ में जुट गए. उड़ीसा के अन्य जिलों में हजारों की संख्या में लोगों को प्राण गंवाने पड़े, लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद से मेरे जिले में सिर्फ 35 लोगों की मौत हुई.

Last Updated : Oct 2, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.