जोधपुर. शहर में नेशनल स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले मंगलवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय के बाहर ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महिलाओं को अपमानित किया गया है.
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा महिला उत्पीड़न और अभद्रता की गई है. जिस के लिए ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई जोधपुर ने घटना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से मानवता के आधार पर अपना इस्तीफा देना की मांग की है.
पढ़ेंः चौमू SDM को ज्ञापन देने गए गौरक्षकों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप...कार्रवाई की मांग
जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी हरकत निंदनीय है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो महिलाओं को अपमानित करने वाला वीडियो सामने आया है, उससे विद्यार्थी और छात्रा में काफी रोष है. एनएसयूआई ने प्रदर्शन के जरिये एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हटाने सहित उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.