जोधपुर. छात्र संघ चुनावों की घोषणा के साथ ही जेएनवीयू में छात्र नेता सक्रिय हो गए. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने छात्र हितों की मांगों को लेकर जोधपुर के जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
एसएफ की सीटें बहाल करने के साथ ही जेएनवीयू कैंपस में पुलिस द्वारा छात्रों के वाहनो को मुख्य गेट पर रोकने पर विरोध दर्ज करवाया गया. छात्र नेताओं का आरोप है कि जेएनवीयू में छात्र संघ चुनावो की घोषणा के साथ ही छात्रो में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
छात्रों को पुलिस, कैम्पस के अंदर वाहन लेकर जाने से जबरन रोक रही है. जिससे छात्र परेशान है. यही नहीं विश्विद्यालय प्रशासन निजी कॉलेज को फायदा पहुंचाने के लिए एसएफसी की सीटें बहाल नहीं कर रही है. ऐसे में खुद विश्विद्यालय प्रशासन शिक्षा का व्यापारीकरण करने में लगा है.
पढ़ें: जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
जिससे दूर दराज से पढ़ाई के लिए आने वाले गरीब और ग्रामीण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र नेताओं ने इस मामले को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.