ETV Bharat / city

जोधपुर: पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों का जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा - जोधपुर में पानी समस्या

जोधपुर के सेनापति कॉलोनी के लोगों की ओर से पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया गया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पिछले 3 महीने से पानी सुचारू रूप से नहीं आ रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती है.

जोधपुर में प्रदर्शन,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जोधपुर जलदाय विभाग,  जोधपुर में पानी समस्या, Protest in jodhpur
पानी की समस्या
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:38 PM IST

जोधपुर. शहर के रातानाडा इलाके में सेनापति कॉलोनी के लोगों द्वारा गुरुवार को क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया गया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पिछले 3 महीने से पानी सुचारू रूप से नहीं आ रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में सुबह पांच बजे से साढ़े छह बजे तक जलापूर्ति का समय है, लेकिन पानी धीरे होने के कारण पीने के लिए मटकी भी नहीं भर पा रहे है. जिसके चलते उन्हें टैंकर मंगवा कर पानी लेना पड़ रहा है. साथ ही कई बार टैंकर भी नहीं आ रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासियों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है.

जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के घर के बाहर नोटिस चस्पा

ऐसे में गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने घरों के बाहर बाल्टियां लेकर सोशल डिस्टेंस के बीच जमकर प्रदर्शन किया. कॉलोनी वासियों का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग पिछले 3 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोनावायरस संकट है तो वहीं दूसरी तरफ पानी की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार दिन में हाथ धोने और सैनिटाइज करने की बातें कर रही है, वहीं यहां तो पानी पीने तक को नसीब नहीं हो रही है, तो हाथ धोना तो बहुत दूर की बातें हैं.

पढ़ेंः जोधपुर : ओसियां में रास्ते को लेकर विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पर किया जानलेवा हमला

वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर कई बार ज्ञापन भी दिया है. लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला. आखिरकार लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. क्षेत्रवासियों ने कहा अगर अभी जलदाय विभाग नहीं चेता तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

जोधपुर. शहर के रातानाडा इलाके में सेनापति कॉलोनी के लोगों द्वारा गुरुवार को क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया गया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पिछले 3 महीने से पानी सुचारू रूप से नहीं आ रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में सुबह पांच बजे से साढ़े छह बजे तक जलापूर्ति का समय है, लेकिन पानी धीरे होने के कारण पीने के लिए मटकी भी नहीं भर पा रहे है. जिसके चलते उन्हें टैंकर मंगवा कर पानी लेना पड़ रहा है. साथ ही कई बार टैंकर भी नहीं आ रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासियों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है.

जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के घर के बाहर नोटिस चस्पा

ऐसे में गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने घरों के बाहर बाल्टियां लेकर सोशल डिस्टेंस के बीच जमकर प्रदर्शन किया. कॉलोनी वासियों का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग पिछले 3 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोनावायरस संकट है तो वहीं दूसरी तरफ पानी की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार दिन में हाथ धोने और सैनिटाइज करने की बातें कर रही है, वहीं यहां तो पानी पीने तक को नसीब नहीं हो रही है, तो हाथ धोना तो बहुत दूर की बातें हैं.

पढ़ेंः जोधपुर : ओसियां में रास्ते को लेकर विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पर किया जानलेवा हमला

वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर कई बार ज्ञापन भी दिया है. लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला. आखिरकार लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. क्षेत्रवासियों ने कहा अगर अभी जलदाय विभाग नहीं चेता तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.