जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामदेव नगर (आमला) में दो दिन पहले (Protest in Jodhpur) परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह की मूर्ति खंडित होने के मामले में मंगलवार को जोधपुर के पावटा स्थित मेजर शैतान सिंह सर्किल पर लोगों ने धरना दिया. लोगों ने शहीद की प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व संयोजक त्रिभुवन सिंह भाटी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेंज आईजी पीराम जी को ज्ञापन भी सौंपा.
भाटी ने बताया कि इस घटना को लेकर हमने सोमवार को जिला प्रशासन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (Statue of Major Shaitan Singh vandalized) को ज्ञापन दिया था. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. मंगलवार को हमने रेंज आईजी को भी ज्ञापन दिया है. उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की जाए.
उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र शहीद मेजर शैतान सिंह एक समाज के नहीं हैं. सभी लोग उनका आदर करते हैं. ऐसे में उनकी मूर्ति को खंडित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने देश के लिए अदम्य शोर्य दिखाते हुए लड़ाई लड़ी और अपने प्राण न्यौछावर किए थे. ऐसे में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा.