जयपुर. राष्ट्रपति के चुनाव 18 जुलाई को (Presidential Election 2022 Date) होने जा रहे हैं, जिसमें राजस्थान के 200 विधायक और 35 सांसद वोट डालेंगे. विधायक राजस्थान विधानसभा में जाकर और सांसद दिल्ली में संसद जाकर वोट करेंगे. जबकि यह सभी सांसद राजस्थान विधानसभा में भी अपना मत का प्रयोग कर सकते थे. भारत निर्वाचन आयोग ने सभी सांसदों को अपने राज्य में वोट डालने के लिए आवेदन फार्म निकाले थे, लेकिन किसी भी सांसद ने इसके लिए आवेदन नहीं किया.
राजस्थान में वोट की कुल वैल्यू 50,300 : राजस्थान में विधायक सांसद को मिलाकर कुल 235 वोट पड़ेंगे, जिनकी कुल वोट वैल्यू 50 हजार 300 है. प्रत्येक विधायक के एक वोट की वैल्यू 129 पॉइंट है. इस तरह से राजस्थान के कुल 200 विधायकों के वोटों की वैल्यू 25 हजार 800 है. वहीं, सांसद के वोट के वैल्यू 700 पॉइंट है. इस तरह से राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के वोट की वैल्यू 24 हजार 500 है. इस प्रकार विधायक की एक ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के खाते में 129 और एक सांसद के वोट से 700 वोट जाएंगे.
एक भी सांसद ने नहीं किया आवेदन : निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सांसदों के वोट पूरे देश में एक ही प्वाइंट वैल्यू रखते हैं, लेकिन विधायकों के वोटों की वैल्यू हर राज्य में जनसंख्या और विधानसभा की सीटों के अनुसार होती है. राजस्थान में सभी सांसद दिल्ली जाकर वोट डालेंगे. हालांकि, वे जयपुर में भी विधानसभा जाकर वोट कर सकते थे, लेकिन एक भी सांसद ने इसके लिए कोई आवेदन या प्रार्थना पत्र नहीं दिया है. किसी भी सांसद को अगर अपने राज्य या अन्य राज्य में वोट डालना हो तो उसे इसके लिए आवेदन करना होता है, जिसकी अंतिम तिथि 12 जुलाई थी. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इसके लिए किसी भी सांसद ने आवेदन नहीं किया है. आवेदन नहीं करने की स्थिति में अब राजस्थान के सभी 35 के 35 सांसद दिल्ली में जाकर ही अपना वोट डाल सकेंगे.
विधायक ने भी किया आवेदन : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यही नियम विधायक पर भी लागू होता है. कोई भी विधायक अगर अन्य प्रदेश में होने पर उस राज्य में अपना वोट डाल सकता है. लेकिन उसके लिए भी विधायकों को पहले सूचना देनी पड़ती है, ताकि उनका मतदान पत्र संबंधित राज्य को भेजा जा सके. राजस्थान में एक भी विधायक ने इस तरह का भी कोई आवेदन नहीं किया है. ऐसे में साफ है कि राजस्थान के सभी विधायक विधानसभा जाकर वोट करेंगे.
'मिस्टर बैलेट बॉक्स' मतदान होते ही दिल्ली रवाना होगा : निर्वाचन विभाग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 18 जुलाई को (Voting in Presidential Election) राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के खत्म होने के बाद दिल्ली से आया 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' पूरे प्रोटोकॉल के साथ संसद के लिए रवाना कर दिया जाएगा. संसद में की वोटों की काउंटिंग होगी. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मिस्टर बैलट बॉक्स दो दिन पहले विमान से जयपुर पहुंच गया है, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा में रखवा दिया गया है.
चुनाव पर्यवेक्षक कल पहुंचेंगे : राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान में नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राकेश कुमार शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे. राकेश कुमार यहां आने के बाद विधानसभा जाकर वोटिंग की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्टिंग सीधे भारत निर्वाचन आयोग को करेंगे.
कोविड प्रोटोकॉल का होगा पूरा पालन : निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराया जाएगा. किसी विधायक की पूर्णा संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें सबसे लास्ट में मतदान के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई विधायक कोरोना संक्रमित नहीं है.