जोधपुर. शहर में नगर निगम के मतदान के बाद मंगलवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो भागों में नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए मतगणना होगी. प्रत्येक राउंड में 8 वार्डों के वोट गिने जाएंगे.
वहीं, मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू होने वाली मतगणना के पहले डेढ़ घंटे में 40 वार्डों के मत गिने जाएंगे. इसके बाद एक ब्रेक होगा और उस ब्रेक के बाद फिर 40 वार्डों के मत गिने जाएंगे. जिससे मतगणना स्थल पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो. नगर निगम उत्तर की मतगणना पॉलिटेक्निकल कॉलेज के पुरुष विंग में होगी जबकि दक्षिण की मतगणना महिला विंग में होगी.
मतगणना के सहायक अधिकारी सुखराम चौधरी ने बताया कि दोनों नगर निगम के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उनके एजेंट के मतगणना स्थल पर प्रवेश करने के रास्ते भी अलग-अलग रखे गए हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी हो सके. उन्होंने बताया कि पूरी मतगणना करीब 1 बजे तक समाप्त हो जाएगी.
पढ़ें: दौसा के गुर्जरों ने कहा, कर्नल बैंसला अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए बैठे हैं ट्रैक पर
गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में मतदान की प्रक्रिया का दूसरा चरण रविवार को समाप्त हो गया था. अब मंगलवार को मतगणना होगी खास बात यह है कि मतगणना में भारतीय जनता पार्टी का एक भी उम्मीदवार मौजूद नहीं रहेगा. साथ ही सभी प्रत्याशियों को पार्टी बड़े बंदी के तहत जोधपुर से बाहर गुजरात ले गई है. ऐसे में प्रत्यशियों के एजेंट ही मतगणना में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी प्रत्याशियों को शहर के बाहर एक होटल में जमा करना शुरू कर दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि उनके भी एजेंट ही मतगणना में भाग लेंगे.