जोधपुर. जिले में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. ठंड की वजह से सड़कों पर सोने वाले गरीबों को जोधपुर पुलिस रैन बसेरों में जाकर सोने की हिदायत दे रही है. इसके साथ ही जोधपुर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. सर्दी से बचने के लिए सड़क के किनारे सोने वाले गरीबों को कंबल बांटे जा रहे हैं.
महामंदिर थाना एसीपी राजेश मीणा और थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने मंगलवार देर रात सड़क के किनारे पर सो रहे गरीबों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्हें सर्दी से बचने के लिए रैन बसेरों में जाकर सोने की हिदायत भी दी.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: बाड़मेर में पानी की पहरेदारी, ताला लगाकर रखते हैं पानी
एसीपी राजेश मीणा ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए पुलिस की ओर से एक पहल की गई है, जिस से की सड़कों पर सोने वाले सर्दी से बच सके. जिसके तहत हमनें लगभग 100 कंबल गरीबों को ओढ़ाई है.