ETV Bharat / city

एक युवक को बचाने के लिए 15 KM तक दौड़ती रही राजस्थान पुलिस, जानें आगे की कहानी

आपसी लेनदेन के विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक का रविवार दोपहर बाद रातानाडा क्षेत्र से अपहरण कर लिया. आरोपी गाड़ी से महामंदिर थाना क्षेत्र में चले गए. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई और उनका पीछा किया. जिसके बाद काफी देर तक बीजेएस कॉलोनी की सड़कों पर पुलिस और आरोपियों के बीच दौड़ धूप होती रही.

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:27 AM IST

jodhpur crime news, kidnap of man in jodhpur
राजस्थान पुलिस...

जोधपुर. आपसी लेनदेन के विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक का रविवार दोपहर बाद रातानाडा क्षेत्र से अपहरण कर लिया. आरोपी गाड़ी से महामंदिर थाना क्षेत्र में चले गए. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई और उनका पीछा किया. जिसके बाद काफी देर तक बीजेएस कॉलोनी की सड़कों पर पुलिस और आरोपियों के बीच दौड़ धूप होती रही.

युवक के अपहरण के बाद पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोचा...

कड़ी मशक्कत के बाद महामंदिर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया, वहीं 2 आरोपी भाग छूटे. इस दौरान आरोपियों की गाड़ी कई जगह भीड़ भी गई थी. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में आरटीओ के पास एक गाड़ी में सवार युवक एक जने को पीट रहे हैं. इसके बाद युवक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. जिस पर थानाधिकारी ने अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया. सूचना मिलने पर पुलिस की और गाड़ियां भी आरोपियों के पीछे दौड़ने लगी. काफी देर तक बीजेएस कॉलोनी में पुलिस और आरोपी के बीच रेस लगी रही. बताया जा रहा है कि करीब 15 किमी तक गलियों में रेस चलती रही.

पढ़ें: अजमेर: बेल्ट से युवक को मारने वाला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस ने घेर कर आरोपी को पकड़ लिया. एसीपी दरजाराम के अनुसार, आपसी लेनदेन के चलते रातानाडा थाना क्षेत्र से गजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह ने रमेश सांसी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया था और आरटीओ की तरफ ले गए. पुलिस ने इस मामले में गजेंद्र सिंह व प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि राघवेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह अभी फरार है. दरअसल, जितेंद्र सिंह ने रमेश सांसी से अपनी चेन व अंगूठी गिरवी रख कुछ रुपए लिए थे, लेकिन वह रमेश शाह से बिना रुपए दिए अपनी चेन व अंगूठी लेना चाह रहा था. इसको लेकर जितेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ रमेश के पास पहुंचा और उसे धमकाना शुरू कर दिया. रमेश में उसके आभूषण देने से इनकार किया, तो जबरदस्ती उसे बिठा कर ले गए और उसके साथ मारपीट की. रात को रमेश की रिपोर्ट पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ.

जोधपुर. आपसी लेनदेन के विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक का रविवार दोपहर बाद रातानाडा क्षेत्र से अपहरण कर लिया. आरोपी गाड़ी से महामंदिर थाना क्षेत्र में चले गए. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई और उनका पीछा किया. जिसके बाद काफी देर तक बीजेएस कॉलोनी की सड़कों पर पुलिस और आरोपियों के बीच दौड़ धूप होती रही.

युवक के अपहरण के बाद पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोचा...

कड़ी मशक्कत के बाद महामंदिर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया, वहीं 2 आरोपी भाग छूटे. इस दौरान आरोपियों की गाड़ी कई जगह भीड़ भी गई थी. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में आरटीओ के पास एक गाड़ी में सवार युवक एक जने को पीट रहे हैं. इसके बाद युवक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. जिस पर थानाधिकारी ने अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया. सूचना मिलने पर पुलिस की और गाड़ियां भी आरोपियों के पीछे दौड़ने लगी. काफी देर तक बीजेएस कॉलोनी में पुलिस और आरोपी के बीच रेस लगी रही. बताया जा रहा है कि करीब 15 किमी तक गलियों में रेस चलती रही.

पढ़ें: अजमेर: बेल्ट से युवक को मारने वाला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस ने घेर कर आरोपी को पकड़ लिया. एसीपी दरजाराम के अनुसार, आपसी लेनदेन के चलते रातानाडा थाना क्षेत्र से गजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह ने रमेश सांसी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया था और आरटीओ की तरफ ले गए. पुलिस ने इस मामले में गजेंद्र सिंह व प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि राघवेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह अभी फरार है. दरअसल, जितेंद्र सिंह ने रमेश सांसी से अपनी चेन व अंगूठी गिरवी रख कुछ रुपए लिए थे, लेकिन वह रमेश शाह से बिना रुपए दिए अपनी चेन व अंगूठी लेना चाह रहा था. इसको लेकर जितेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ रमेश के पास पहुंचा और उसे धमकाना शुरू कर दिया. रमेश में उसके आभूषण देने से इनकार किया, तो जबरदस्ती उसे बिठा कर ले गए और उसके साथ मारपीट की. रात को रमेश की रिपोर्ट पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.