हैदराबाद: जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान की नई 'देवरा पार्ट 1' 27 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर लिए हैं, इन 10 दिनों में देवरा को बॉक्स ऑफिस पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. गुरुवार और शुक्रवार को सिंगल डिजिट में कमाई करने के बाद, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई, जो फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत है.
सैकनिल्क के अनुसार, 'देवरा' ने जहां बीते गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश: 7.25 करोड़ रुपये और करीब 6 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, शनिवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए कमाए. अब रिलीज के 10वें दिन की बात करें देवरा ने करीब 12.25 करोड़ रुपए कमाए. यह करीब 30.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
Devara - Part 1 Day 10 Night Occupancy: 32.85% (Telugu) (2D) #DevaraPart1 https://t.co/11Ie8ftBUF
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 6, 2024
रविवार को देवरा ने करीब 8 करोड़ रुपए तेलुगु वर्जन से कमाए जबकि 3.75 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए. बाकी मलयालम से 3 लाख, तमिल से 35 लाख और कन्नड़ वर्जन से 12 लाख रुपये कमाए हैं. यह संख्या और वीकेंड पर वृद्धि अच्छी है.
इन 10 दिनों में देवरा ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाया है. अगर फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, तो यह 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. फिलहाल देवरा ने 10 दिनों में 243.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
'देवरा' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, देवरा ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 9.59 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि देखी गई.
#Devara WW Box Office:
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 6, 2024
Film witnesses GROWTH on 2nd Saturday.
#JrNTR is unstoppable!
Day 1 - ₹ 154.36 cr
Day 2 - ₹ 61.24 cr
Day 3 - ₹ 63.51 cr
Day 4 - ₹ 24.70 cr
Day 5… pic.twitter.com/NgyuuWfNfb
फिल्म शनिवार को 13.23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 9 दिनों के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 388.71 करोड़ रुपये हो गए हैं. वहीं 10 दिनों के बाद फिल्म ने 466 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.