नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था. आज हम आपको जहीर के जीवन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातों के साथ-साथ उनकी लव लाइफ और करियर के बारे में भी बताने वाले हैं.
जहीर खान के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
- जहीर खान को जैक और जैकी के नाम से भी पुकारा जाता है. ये उनका निक नेम (उपनाम) हैं. उनके पास गेंद को दोनों ओर घुमाने की क्षमता थी.
- जहीर खान ने घरेलू क्रिकेट बड़ौदा के लिए खेला है और खूब नाम कमाया, जिसके बाद टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए खुले.
- बाएं हाथ के जहीर खान ने भारत के लिए तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. उन्होंने 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खेला है. उन्होंने भारत को धोनी की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप जीताने में गेंद के साथ अहम योगदान दिया था.
- जहीर को 2011 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके साथ ही उन्हें 2020 में पद्श्री से भी सम्मानित किया गया है.
- जहीर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 610 विकेट दर्ज है, उन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में ये विकेट हासिल किए हैं. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी हैं.
- जहीर खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नकल बॉल डालने वाले पहले गेंदबाज भी बने. उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया.
कैसी रही जहीर खान की लव लाइफ
जहीर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से प्यार हो गया था, इसके बाद इन दोनों से शादी कर ली. आपको बता दें कि शाहरुख खान की मशहूर फिल्म चक दे! इंडिया में सागरिका ने अहम भूमिका निभाई थी. जहीर की उनसे मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. वहीं से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लग गई. जहीर खान ने एक डिनर डेट पर उन्हें शादी के लिए पूछा था. इन दोनों का रिश्ता काफी समय तक सभी से छिपा हुआ रहा था. आखिरकार इन दोनों ने 2017 में सगाई कर ली और फिर 23 नबंवर 2017 में शाद कर ली. आज ये कपल आराम से अपनी जिंदगी जी रहा है.
जहीर खान का धमाकेदार करियर
जहीर खान ने भारत के लिए साल 2000 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया. उन्होंने 200 वनडे की 197 पारियों में 282 विकेट अपने नाम किए हैं. तो वहीं 17 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
Muskuraiye UP walo, humare mentor ka janamdin hai 💙 pic.twitter.com/Tt0QSV71Ia
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) October 7, 2024
आईपीएल में जहीर 109 मैचों में 102 विकेट ले चुके हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियनस समते कई अन्य टीमों के लिए खेले चुके हैं. उन्होंने मुंबई इंडियन में बतौर स्पोर्ट्स स्टाफ के तौर पर भी काम किया है. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जयाटंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है.