ETV Bharat / city

65 लाख की चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर शहजाद गिरफ्तार...भाई भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - जोधपुर की खबर

जोधपुर शहर में 23 जनवरी की रात एक घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने एक शातिर नकबजन सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं.

police busted 65 lakh theft case in jodhpur
65 लाख की चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:28 PM IST

जोधपुर. खांडा फलसा थाने में इस चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार को डीसीपी हेडक्वार्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में चोरी किए गए ज्यादातर माल की बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर शहजाद उर्फ बबलू चोरी के बाद जैसलमेर चला गया था. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जोधपुर सिटी में वहां भेजी गई और उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. उसका सहयोग देने पर उसके भाई इंसाफ को भी गिरफ्तार किया गया है.

65 लाख की चोरी का खुलासा...

पुलिस के अनुसार शहजाद प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ जोधपुर शहर में अलग-अलग चोरी के 14 मामले चल रहे हैं, जिनमें 12 मामले प्रताप नगर में हैं. हिस्ट्रीशीटर होने के बाद वह जोधपुर में नहीं रुकता. पहले सिरोही और उसके बाद में जैसलमेर में रहने लगा. चोरी की वारदात जोधपुर में करने के बाद वहां से निकल जाता है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने और भी कई अन्य जगहों पर वारदातें करना कबूल किया है. राजेश कुमार ने आगे बताया कि कल यानी बुधवार को शहजाद को अदालत में पेश कर उसका रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी.

भाई को सामने लाए तो रोने लगे दोनों...

चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने शहजाद और उसके भाई को मीडिया के सामने पेश किया तो शहजाद का भाई इंसाफ रोने लगा. उसने अपना मुंह छुपा लिया. शहजाद ने कहा कि मेरे भाई का कोई कसूर नहीं है. दोनों भाई आपस में रोने लगे, जिन्हें बाद में वापस लॉकअप में डाल दिया गया.

पढ़ें : नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

दूसरे चोरों से मिला सुराग...

पुलिस ने शहजाद तक पहुंचने के लिए चोरी के बाद के फुटेज खंगाले और उसके बाद शहर के अन्य चोर जिनके खिलाफ चालान पेश हो रखे हैं, उनको बुलाकर पूछताछ की. उनसे उसकी पहचान भी करवाई गई और उसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, जिसमें सामने आया कि वह जैसलमेर पहुंच चुका है. इस दौरान उसके घर तक भी पुलिस पहुंची और वहां पर भी पुलिस को अहम जानकारियां मिलीं.

many case filed in jodhpur
चोरी के 14 मामले दर्ज...

बरामदगी का दावा, खुलासा नहीं...

भीतरी शहर में अभिषेक व्यास के घर 23 जनवरी को हुई चोरी में 114 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और 4 लाख नकद पार हुए थे. पुलिस के अधिकारियों ने इस बात का दावा किया कि हमने बड़ी मात्रा में चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है, लेकिन कितनी कीमत या कितना माल बरामद हुआ है इसका खुलासा नहीं किया.

पढ़ें : जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए IAS डीबी गुप्ता बन किया एसीपी को फोन

जैसलमेर कनेक्शन पर चुप्पी...

पुलिस ने यह बताया कि 300 किलोमीटर दूर जैसलमेर में शहजाद को पकड़ा गया, जहां वह पहले रह भी चुका है. लेकिन पुलिस यह नहीं बता सकती कि आखिरकार जैसलमेर शहजाद क्यों गया, क्या जैसलमेर में कोई और साथी है जो शहजाद के साथ काम करता है या कोई चोरों की गैंग है. ऐसा भी सुनने में आया कि जो सोना चोरी हुआ है उसे शहजाद पिघला कर बेचने की फिराक में था, लेकिन इसको लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया. अलबत्ता इस सवाल पर चुप्पी साधे रखी.

जोधपुर. खांडा फलसा थाने में इस चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार को डीसीपी हेडक्वार्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में चोरी किए गए ज्यादातर माल की बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर शहजाद उर्फ बबलू चोरी के बाद जैसलमेर चला गया था. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जोधपुर सिटी में वहां भेजी गई और उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. उसका सहयोग देने पर उसके भाई इंसाफ को भी गिरफ्तार किया गया है.

65 लाख की चोरी का खुलासा...

पुलिस के अनुसार शहजाद प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ जोधपुर शहर में अलग-अलग चोरी के 14 मामले चल रहे हैं, जिनमें 12 मामले प्रताप नगर में हैं. हिस्ट्रीशीटर होने के बाद वह जोधपुर में नहीं रुकता. पहले सिरोही और उसके बाद में जैसलमेर में रहने लगा. चोरी की वारदात जोधपुर में करने के बाद वहां से निकल जाता है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने और भी कई अन्य जगहों पर वारदातें करना कबूल किया है. राजेश कुमार ने आगे बताया कि कल यानी बुधवार को शहजाद को अदालत में पेश कर उसका रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी.

भाई को सामने लाए तो रोने लगे दोनों...

चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने शहजाद और उसके भाई को मीडिया के सामने पेश किया तो शहजाद का भाई इंसाफ रोने लगा. उसने अपना मुंह छुपा लिया. शहजाद ने कहा कि मेरे भाई का कोई कसूर नहीं है. दोनों भाई आपस में रोने लगे, जिन्हें बाद में वापस लॉकअप में डाल दिया गया.

पढ़ें : नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

दूसरे चोरों से मिला सुराग...

पुलिस ने शहजाद तक पहुंचने के लिए चोरी के बाद के फुटेज खंगाले और उसके बाद शहर के अन्य चोर जिनके खिलाफ चालान पेश हो रखे हैं, उनको बुलाकर पूछताछ की. उनसे उसकी पहचान भी करवाई गई और उसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, जिसमें सामने आया कि वह जैसलमेर पहुंच चुका है. इस दौरान उसके घर तक भी पुलिस पहुंची और वहां पर भी पुलिस को अहम जानकारियां मिलीं.

many case filed in jodhpur
चोरी के 14 मामले दर्ज...

बरामदगी का दावा, खुलासा नहीं...

भीतरी शहर में अभिषेक व्यास के घर 23 जनवरी को हुई चोरी में 114 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और 4 लाख नकद पार हुए थे. पुलिस के अधिकारियों ने इस बात का दावा किया कि हमने बड़ी मात्रा में चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है, लेकिन कितनी कीमत या कितना माल बरामद हुआ है इसका खुलासा नहीं किया.

पढ़ें : जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए IAS डीबी गुप्ता बन किया एसीपी को फोन

जैसलमेर कनेक्शन पर चुप्पी...

पुलिस ने यह बताया कि 300 किलोमीटर दूर जैसलमेर में शहजाद को पकड़ा गया, जहां वह पहले रह भी चुका है. लेकिन पुलिस यह नहीं बता सकती कि आखिरकार जैसलमेर शहजाद क्यों गया, क्या जैसलमेर में कोई और साथी है जो शहजाद के साथ काम करता है या कोई चोरों की गैंग है. ऐसा भी सुनने में आया कि जो सोना चोरी हुआ है उसे शहजाद पिघला कर बेचने की फिराक में था, लेकिन इसको लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया. अलबत्ता इस सवाल पर चुप्पी साधे रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.