जोधपुर. कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही, ट्रेनों में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. सोलापुर से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का सामान चोरी हो गया. व्यक्ति ने जोधपुर के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि, यात्री बीकानेर चला गया.
पढ़ें: चूरू : पुलिस ने हवेली में हुई चोरी का किया खुलासा, लाखों रुपये की चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस घटनाक्रम के बाद जोधपुर जीआरपी थाना तुरंत हरकत में आया. पुलिस ने पाली और जोधपुर के बीच के स्टेशनों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 3 लोगों को दस्तयाब किया गया है. इसमें एक बाल अपचारी भी है, जिसे निरुद्ध कर सरंक्षण में लिया गया है. जबकि, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: ब्यावर में चोरों ने तीन मकानों को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार
पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जोधपुर जीआरपी थाने के थाना अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुल सकती है. इसके अलावा इनके और भी साथियों का पता लगाया जा रहा है. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद परिवादी का कुछ सामान बरामद हुआ है.