जोधपुर. फलोदी जेल से 16 बंदियों को भगाने के मामले में मुख्य सूत्रधार मनीष की गिरफ्तारी के 24 घंटे में ही पुलिस ने एक और फरार बंदी को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. मनीष से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर फलोदी और बाप पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार अलसुबह एक बंदी मोहन विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा अन्य बंदियों की तलाश में ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. खास तौर से जैसमलेर और बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में पुलिस की टीमें सक्रिय है, क्योंकि मनीष ने पुलिस को बताया कि वह तो सिर्फ अपने परिवार के भाई सहित 7 लोगों को लेने आया था, लेकिन 16 लोग उसकी गाड़ी में बैठ गए. जिन्हें उसने नोख और बज्जू क्षेत्र में उतारा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य सूत्रधार मनीष से मिली जानकारी के बाद कई स्थान पर पुलिस ने दबिश दी. इसमें से बाप क्षेत्र की एक ढाणी में सो रहे बंदी मोहनराम को पुलिस ने सोमवार तड़के दबोच लिया.
इसके लिए पुलिस ने पूरी ढाणी घेराबंदी की उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. फलोदी जेल से 5 अप्रेल की रात को 16 बंदी एक साथ जेल प्रहिरयों की मिलीभगत से भाग गए थे. इसके बाद जेल विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. मामले की जांच जोधपुर केंद्रीय कारागृह के डीआईजी सुरेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं. फरार बंदिया को पकड़ने के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीमें पूरे क्षेत्र में पड़ताल कर रही है.