ETV Bharat / city

जोधपुर में पैरोल पर फरार कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पैरोल पर फरार कैदी गिरफ्तार

जोधपुर केंद्रीय कारागृह में पैरोल पर फरार कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद है.

Jodhpur news, Jodhpur police
जोधपुर में पैरोल पर फरार कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:50 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में हत्या के आरोप में सजा भुगत रहे बंदी के पैरोल पर जाने के बाद पैराल अवधि पूरी होने पर भी वापस कारागृह नहीं आने को लेकर रातानाड़ा थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया है. रातानाड़ा थानाधिकारी रमेश कुमार के अनुसार केंद्रीय कारागृह में हत्या के ओरोप में सजा भुगत रहा बंदी मो. युसुफ पुत्र सईदुल्लाह की गत माह पैराल अवधि समाप्त हो गई थी, लेनिक इसके बावजूद वापस केंद्रीय करागृह नहीं पहुंचा. इसको लेकर जेल अधिक्षक संपती देवी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें बताया गया है कि जोधपुर के सदर थाना क्षेत्र के गुलजारपुरा निवासी युसुफ पैरोल पर जाने के बाद वापस नहीं लोटा है.

यह भी पढ़ें- बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है. उसके निवास क्षेत्र पर पूछताछ करने पर उसके ठीकाने का पता चला जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया है. अब उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद वापस कारागृह भेजा जाएगा. थानाधिकारी के अनुसार युसुफ पहले भी एक बार पैरोल पर जाने के बाद फरार हो गया था. उस समय भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वापस जेल भेजा था.

मंदिर में चोरी का मामला

शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है. चोर भगवान के मंदिर में भी चोरी करने से भी नहीं घबराता हैं. इस तरह की एक मंदिर में एक ही रात में दो बार चोरों ने चोरी की भगत की कोठी इलाके में स्थित कृष्ण मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पहले एक चोर ने यहां पहुंचकर कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर दान पेटी को पार कर दिया. पहला चोर ठीक 11:30 बजे पहुंचा, फिर कुछ देर बाद अपनी गैंग लेकर चोर यहां पहुंचा और 3:00 बजे के बाद इस मंदिर में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोर ने सोने चांदी के कई कई चढ़ावे छोटी मूर्तियां पार कर ली, जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है.

देवगढ़ में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

देवगढ़ थाना प्रभारी भवानीसिंह मकवाना ने बताया कि 19 जून काछबली नया तलाब निवासी कोयली देवी पत्नी मोहनसिंह ने एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया कि 16 जून रात्रि में महाकाल गैंग बदमाश सागर सिंह, परवीन सिंह महावीर सिंह देवेंद्र सिंह प्रभुसिंह आदि अनाधिकृत घर में गुस कर धक्का मुक्की मारपीट कर हमारे घर में आग लगा दी थी. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस ने पूर्व में सागर सिंह परवीन सिंह महावीर सिंह देवेन्द्र सिंह इन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया था. वहीं प्रभुसिंह पिता मोहनसिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में हत्या के आरोप में सजा भुगत रहे बंदी के पैरोल पर जाने के बाद पैराल अवधि पूरी होने पर भी वापस कारागृह नहीं आने को लेकर रातानाड़ा थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया है. रातानाड़ा थानाधिकारी रमेश कुमार के अनुसार केंद्रीय कारागृह में हत्या के ओरोप में सजा भुगत रहा बंदी मो. युसुफ पुत्र सईदुल्लाह की गत माह पैराल अवधि समाप्त हो गई थी, लेनिक इसके बावजूद वापस केंद्रीय करागृह नहीं पहुंचा. इसको लेकर जेल अधिक्षक संपती देवी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें बताया गया है कि जोधपुर के सदर थाना क्षेत्र के गुलजारपुरा निवासी युसुफ पैरोल पर जाने के बाद वापस नहीं लोटा है.

यह भी पढ़ें- बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है. उसके निवास क्षेत्र पर पूछताछ करने पर उसके ठीकाने का पता चला जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया है. अब उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद वापस कारागृह भेजा जाएगा. थानाधिकारी के अनुसार युसुफ पहले भी एक बार पैरोल पर जाने के बाद फरार हो गया था. उस समय भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वापस जेल भेजा था.

मंदिर में चोरी का मामला

शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है. चोर भगवान के मंदिर में भी चोरी करने से भी नहीं घबराता हैं. इस तरह की एक मंदिर में एक ही रात में दो बार चोरों ने चोरी की भगत की कोठी इलाके में स्थित कृष्ण मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पहले एक चोर ने यहां पहुंचकर कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर दान पेटी को पार कर दिया. पहला चोर ठीक 11:30 बजे पहुंचा, फिर कुछ देर बाद अपनी गैंग लेकर चोर यहां पहुंचा और 3:00 बजे के बाद इस मंदिर में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोर ने सोने चांदी के कई कई चढ़ावे छोटी मूर्तियां पार कर ली, जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है.

देवगढ़ में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

देवगढ़ थाना प्रभारी भवानीसिंह मकवाना ने बताया कि 19 जून काछबली नया तलाब निवासी कोयली देवी पत्नी मोहनसिंह ने एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया कि 16 जून रात्रि में महाकाल गैंग बदमाश सागर सिंह, परवीन सिंह महावीर सिंह देवेंद्र सिंह प्रभुसिंह आदि अनाधिकृत घर में गुस कर धक्का मुक्की मारपीट कर हमारे घर में आग लगा दी थी. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस ने पूर्व में सागर सिंह परवीन सिंह महावीर सिंह देवेन्द्र सिंह इन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया था. वहीं प्रभुसिंह पिता मोहनसिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.