जोधपुर. शहर में कानून व्यवस्था को बदमाशों से मिल रही चुनौती पर शुक्रवार को लगाम लग गई. शुक्रवार रात को हथियार तस्कर ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन इस बार तस्कर को यह भारी पड़ गया. कमिश्नरेट के डांगियावास थाना पुलिस ने जवाब दिया तो तस्कर के पांव में गोली लगी. उससे पुलिस ने 7 अवैध पिस्टल भी बरामद की है. यह तस्कर 007 गैंग से जुड़ा अशोक विश्नोई है, जिसके राकेश मांजू गैंग से भी संबंध हैं. आरोपी को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डीसीपी (ईस्ट) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को कडवड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोरडी पंडितजी गांव से सांकड़ा जैसलमेर निवासी बाबूसिंह व टेमर सिंह को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि एक उनके शिव निवासी साथी मोहन सिंह धारा 151 में गिरफ्तार किया है. मोहन सिंह को पता नहीं था कि उसके साथी हथियार लेने आए हैं. उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्हें यह हथियार अशोक विश्नोई ने दिए हैं. जो अभी डांगियवास क्षेत्र में किसी को डिलीवरी करने गया है. इस पर डांगियावास पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी.
सालवा गांव के पास नाकाबंदी के दौरान तस्कर अशोक विश्नोई मोटरसाइकिल पर वहां से निकला, उसे रुकने का कहा तो वह रुका नहीं. उसने मोटरसाइकिल दौड़ा दी. इस पर थानाधिकारी कन्हैयालाल अपनी जीप से पीछा करने लगे. कुछ दूर जाकर उसने मोटरसाइकिल रोकी. इस पर थानाधिकारी जीप से नीचे उतरे तो अशोक ने उन पर फायर कर दिया. पहली गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, दूसरी गोली जीप के बोनट पर लगी. इस पर कन्हैयालाल ने फायर से जवाब दिया तो गोली अशोक के पांव में लगी. जिससे वह वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामला: पुलिस ने पीड़िता के साथ झालावाड़ जाकर लिया घटना का ब्यौरा
आरोपी के कंधे पर लटके बैग से 6 और एक पिस्टल उसके हाथ में थी. जिसे जब्त कर लिया गया है. देर रात तक एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए. डीसीपी यादव के अनुसार अशोक विश्नोई के खिलाफ बासनी थाने में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. उसका 007 सहित अन्य बदमाश गैंगों से संबंध है.
हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग
शिवरात्रि के दिन गुरुवार को जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में डाली बाई मंदिर क्षेत्र में बदमाश राकेश मांजू व उसके साथी ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर ताबड़तोड़ 9 फायर किए. एक गोली विक्रमसिंह को लगी थी. इससे लोग सकते में आ गए थे. गुरुवार रात को ही नेहरूपार्क के पास बदमाशों के दो गुट भिड़ गए. चाकूबाजी में एक बदमाश को लहुलुहान हालत में अस्पताल लाया गया. अभी पुलिस इन दोनों मामलों के आरेापियों को तलाश रही थी कि शुक्रवार शाम को एक बार फिर फायरिंग की सूचना मिली, लेकिन इस बार पुलिस तस्कर पर भारी पड़ी.
मध्यप्रदेश में निर्मित पिस्टल
पुलिस के अनुसार जो 9 अवैध पिस्टल बरामद हुए हैं, वे मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बनने वाले देशी हथियार हैं. जिसके कई तस्करों को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है. डांगियावास पुलिस तो एक पिस्टल निर्माता को भी गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वहां से हथियार आने का सिलसिला नहीं रुक रहा है.