जोधपुर. प्रदेश में लॉकडाउन का एक महीने का वक्त पूरा हो गया है. ऐसे में कई सरकारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. इनमें शहर की प्रमुख सड़कों पर बने डिवाइडर पर लगाए गए पौधे भी जल रहे हैं क्योंकि इनकी नियमित देखरेख बंद हो चुकी है.
बता दें कि इन पौथों के देखरेख का जिम्मा उठाने वाले जेडीए और नगर निगम के ज्यादातर कर्मचारी इन दिनों क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी दे रहे हैं. इसके अलावा निजी वाहनों की गतिविधियां बंद होने से प्राइवेट वाटर सप्लाई टैंकर की भी आवाजाही बहुत कम होने से सड़कों पर लगे पौधों के जीवन पर संकट बन आया है.
पढ़ें- महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज
शहर के पॉश इलाके सरदारपुरा के महावीर कॉम्प्लेक्स से जलजोग चौराहा तक डिवाइडर पर लगे सैकड़ों पौधों को बचाने 4 युवकों की टोली सड़क पर उतरी है. लॉकडाउन में समय सदुपयोग करने और प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य पूर्ण करने के लिए यह युवा प्रतिदिन सुबह घर से निकलते हैं. इनको पुलिस ने भी अनुमति दी है. यह चारों पौधों को खाद और पानी दे रहे हैं. इसके अलावा 60 से ज्यादा जले हुए पौधे हटाकर नए पौधे भी अपने स्तर पर लगाए हैं. हेमंत जैन ने बताया कि यह काम अपने स्तर पर सीमित संख्या में कर रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो सके.