जोधपुर. शोभावतों की ढाणी के कुशल नगर मुख्य गेट के बाहर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने शराब की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उसे बंद करने की मांग की. लोगों ने बताया कि कुशल नगर कॉलोनी में मुख्य गेट पर बुधवार को शराब की दुकान खोली गई है. दुकान के पास सब्जी और किराना की दुकाने हैं. जिनपर महिलाएं सामान लेने के लिए जाने से भी कतराती हैं.
पढे़ं: पतंजलि को सरसों तेल सप्लाई करने वाली मिल के सैंपल आए, बढ़ सकती हैं बाबा रामदेव की मुश्किलें
लोगों ने बताया कि शराब की दुकान पर रात 8 बजे के बाद असामाजिक तत्व गुंडागर्दी करते हैं और माहौल खराब करते हैं. मामले की सूचना मिलने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शराब की दुकान के पास ही लोग शराब पीते मिले. पुलिस ने लोगों से समझाइश की और दुकान को हटाने का आश्वासन दिया. थानाधिकारी लिखमाराम बटेश्वर ने कहा कि कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने के बाद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को समझाकर दुकान बंद करा दी है. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.
जयपुर में भाई के साथ Smack तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार
गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोमेश कुमार खींची को डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थानाधिकारी सतीश चंद ने गिरफ्तार किया है.