जोधपुर. नगर निगम दक्षिण महापौर कक्ष का चपरासी कोरोना की चपेट में आ गया. जिसके बाद महापौर वनिता सेठ ने अतरिक्त सतर्कता बरतते हुए अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. महापौर कक्ष के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र सिंह जिसकी अगले माह शादी है.
पढ़ेंः शादी में 50 से ज्यादा मेहमान तो 25 हजार जुर्माना, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 5 हजार जुर्माना
वह मंगलवार को अपनी छुट्टियां के सिलसिले में निगम पहुंचा और महापौर के कक्ष में भी गया था. चपरासी नरेंद्र जिस समय नगर निगम में मौजूद था उसी दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट आई जो पॉजिटिव निकली, लेकिन नरेंद्र को इस बात की जानकारी नहीं थी. वह महापौर कक्ष के बाहर छुट्टियां स्वीकृत करवाने के लिए घूमता रहा.
पढ़ेंः अब 'नो मास्क नो मूवमेंट' पर रहे जोर, स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज: सीएम गहलोत
नरेंद्र के पॉजिटिव आने की जानकारी जैसे ही महापौर वनिता सेठ को पता चली तो उन्होंने अपने कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास को निर्देश देकर नरेंद्र सिंह को घर भेजे. खुद महापौर कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेट होने के लिए घर चली गई. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग इस दौरान कई विभागों के कर्मचारियों की भी सैंपलिंग कर रहा है. इस कड़ी में ही नरेंद्र का सैंपल लिया गया था जिसकी मंगलवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई.