ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के सुनवाई रोस्टर में आंशिक रूप से बदलाव - जोधपुर हाई कोर्ट न्यूज

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के सुनवाई रोस्टर में एक बार फिर आंशिक रूप से बदलाव किया जा रहा है. सोमवार से जोधपुर मुख्यपीठ में बदले हुए रोस्टर के अनुसार सुनवाई होगी.

High Court hearing time changed, Changes in roster of High Court
हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के सुनवाई रोस्टर में आंशिक रूप से बदलाव
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:31 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के सुनवाई रोस्टर में एक बार फिर आंशिक रूप से बदलाव किया जा रहा है. जोधपुर मुख्यपीठ में सोमवार से बदले हुए रोस्टर से सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती ने आदेश जारी करते हुए स्वयं के जोधपुर मुख्यपीठ में प्रवास के समय उनके साथ कोर्ट संख्या-1 में डीबी प्रथम ने जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी सुनवाई करेंगे. जबकि उन दिनों में डीबी संख्या-2 में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस रामेश्वर व्यास सुनवाई करेंगे.

वहीं सीजे के जयपुर पीठ में प्रवास के दौरान डीबी संख्या-1 के रूप में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी कोर्ट संख्या-2 में सुनवाई करेंगे. सोमवार 6 जुलाई के लिए जारी कॉज लिस्ट के अनुसार डीबी प्रथम के रूप में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी कोर्ट संख्या-2 में सुनवाई करेंगे. वहीं कोर्ट संख्या-3 में सोमवार से जस्टिस संदीप मेहता जस्टिस कुमारी प्रभा शर्मा के साथ डीबी संख्या-2 के रूप में सुबह साढ़े 10 बजे से एक बजे तक सुनवाई करेंगे.

पढ़ें- पांच साल से पेंडिग जॉच को तीन माह में पूरा करने के निर्देश : हाईकोर्ट

इसके बाद दोपहर 2 बजे से जस्टिस संदीप मेहता कोर्ट संख्या-3 में और जस्टिस कुमारी प्रभा शर्मा कोर्ट संख्या 13 में एकलपीठ में सुनवाई करेंगी. एकलपीठ के रूप में जस्टिस संदीप मेहता कोर्ट संख्या-3 में 2 बजे बाद से पुरानी एसबी क्रिमिनल अपीलों की सुनवाई करेंगे. वहीं कोर्ट संख्या-4 में जस्टिस विजय विश्नोई एसबी सिविल मिसलेनियस रिट्स व प्रिवेंशन ऑफ करॅप्शन एक्ट के तहत याचिकाओं की सुनवाई करेंगे.

जस्टिस अरुण भंसाली कोर्ट संख्या-5 में एसबी सिविल मिसलेनियस याचिकाएं व सेल्सटैक्स रिविजन फर्स्ट व सेकेंड अपीलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस दिनेश मेहता कोर्ट संख्या-7 में सर्विस मैटर्स व उसके अवमानना मामलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस विनीत कुमार माथुर कोर्ट संख्या-8 में रजिस्ट्रेशन यूनिट्स 1,3,5 व 7 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस मनोज कुमार गर्ग कोर्ट संख्या-10 में एसबी क्रिमिनल अपील्स रिविजन्स व 482 के तहत विविध अपराधिक याचिकाओं की सुनवाई करेंगे.

पढ़ें- प्रतापगढ़ कोर्ट में पहुंचा कोरोना, एक जज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जस्टिस देवेन्द्र कच्छावा कोर्ट संख्या-11 में रजिस्ट्रेशन यूनिट 2,4 व 6 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे. जबकि जस्टिस कुमार प्रभा शर्मा कोर्ट संख्या 13 में दोपहर दो बजे से पुराने एसबी अवमानना मामलों की सुनवाई करेंगी. जबकि जस्टिस रामेश्वर व्यास कोर्ट संख्या-14 में सीजे के जोधपुर प्रवास के दिनो में रजिस्ट्रेशन यूनिट 8 व 9 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के सुनवाई रोस्टर में एक बार फिर आंशिक रूप से बदलाव किया जा रहा है. जोधपुर मुख्यपीठ में सोमवार से बदले हुए रोस्टर से सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती ने आदेश जारी करते हुए स्वयं के जोधपुर मुख्यपीठ में प्रवास के समय उनके साथ कोर्ट संख्या-1 में डीबी प्रथम ने जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी सुनवाई करेंगे. जबकि उन दिनों में डीबी संख्या-2 में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस रामेश्वर व्यास सुनवाई करेंगे.

वहीं सीजे के जयपुर पीठ में प्रवास के दौरान डीबी संख्या-1 के रूप में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी कोर्ट संख्या-2 में सुनवाई करेंगे. सोमवार 6 जुलाई के लिए जारी कॉज लिस्ट के अनुसार डीबी प्रथम के रूप में जस्टिस संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी कोर्ट संख्या-2 में सुनवाई करेंगे. वहीं कोर्ट संख्या-3 में सोमवार से जस्टिस संदीप मेहता जस्टिस कुमारी प्रभा शर्मा के साथ डीबी संख्या-2 के रूप में सुबह साढ़े 10 बजे से एक बजे तक सुनवाई करेंगे.

पढ़ें- पांच साल से पेंडिग जॉच को तीन माह में पूरा करने के निर्देश : हाईकोर्ट

इसके बाद दोपहर 2 बजे से जस्टिस संदीप मेहता कोर्ट संख्या-3 में और जस्टिस कुमारी प्रभा शर्मा कोर्ट संख्या 13 में एकलपीठ में सुनवाई करेंगी. एकलपीठ के रूप में जस्टिस संदीप मेहता कोर्ट संख्या-3 में 2 बजे बाद से पुरानी एसबी क्रिमिनल अपीलों की सुनवाई करेंगे. वहीं कोर्ट संख्या-4 में जस्टिस विजय विश्नोई एसबी सिविल मिसलेनियस रिट्स व प्रिवेंशन ऑफ करॅप्शन एक्ट के तहत याचिकाओं की सुनवाई करेंगे.

जस्टिस अरुण भंसाली कोर्ट संख्या-5 में एसबी सिविल मिसलेनियस याचिकाएं व सेल्सटैक्स रिविजन फर्स्ट व सेकेंड अपीलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस दिनेश मेहता कोर्ट संख्या-7 में सर्विस मैटर्स व उसके अवमानना मामलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस विनीत कुमार माथुर कोर्ट संख्या-8 में रजिस्ट्रेशन यूनिट्स 1,3,5 व 7 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस मनोज कुमार गर्ग कोर्ट संख्या-10 में एसबी क्रिमिनल अपील्स रिविजन्स व 482 के तहत विविध अपराधिक याचिकाओं की सुनवाई करेंगे.

पढ़ें- प्रतापगढ़ कोर्ट में पहुंचा कोरोना, एक जज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जस्टिस देवेन्द्र कच्छावा कोर्ट संख्या-11 में रजिस्ट्रेशन यूनिट 2,4 व 6 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे. जबकि जस्टिस कुमार प्रभा शर्मा कोर्ट संख्या 13 में दोपहर दो बजे से पुराने एसबी अवमानना मामलों की सुनवाई करेंगी. जबकि जस्टिस रामेश्वर व्यास कोर्ट संख्या-14 में सीजे के जोधपुर प्रवास के दिनो में रजिस्ट्रेशन यूनिट 8 व 9 के तहत पंजीकृत जमानत आवेदनों की सुनवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.