जोधपुर. सेना की दक्षिण कमान का अलंकरण समारोह शुक्रवार को कोणार्क कोर में आयोजित किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिण कमान ने 36 वीरता और प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए. जिसमें सबसे पहले जैसलमेर के नायक राजेन्द्र सिंह को मरणोपरांत
को सेना मेडल वीरता दिया गया. यह अलंकरण उनकी पत्नी ने जमना कंवर ने ग्रहण किया.
नायक राजेन्द्र सिंह को 18 सितंबर 2019 को रामबन कश्मीर में तैनातगी के दौरान आंतकवादियों के हमले की जानकारी मिलने पर अपनी टीम के साथ आगे बढ़े और आतंकियों को करारा जवाब दिया. इस कार्रवाई में राजेंद्र सिंह के गले में गोली लग गई. जिसके बाद 28 सितंबर 2019 को उपचार के दौरान निधन हो गया. समारोह में निजी अलंकरण के तहत लेफ्टिनेंट कर्नल ताशी थपलियाल को विशिष्ट सेवा मैडल दिया गया. इसके अलावा दक्षिण कमान की 22 यूनिटों को विभिन्न क्षेत्र में उन्हें उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया.
पढ़ें- याचिका के अधीन रहेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 की नियुक्तियां, RPSC ने जवाब के लिए मांगा समय
समारोह में सेना कमांडर ने 11 राज्यों और दक्षिणी कमान के 4 संघ राज्यों में अन्य सेवाओं और एजेंसियों के साथ संयुक्तता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नायक राजेंद्र सिंह की वीरता को मैं सलाम करता हूं. ऐसे वीरों के बूते ही हम दुश्मनों को जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर सभी अलंकृत सैनिकों को बधाई देता हूं. कमांडर ने अलंकरण समारोह के बाद पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों के साथ बातचीत की.
समारोह में इन्हें किया गया अलंकृत
युद्ध सेवा मेडल : ब्रिगेडियर पवन भारद्वाज, ब्रिगेडियर सुरेश कुमार शेरोन व कर्नल नरेश चन्द्र गैरोला
बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री) : मेजर विपुल नारायण, मेजर वरूण गौर
सेना मेडल (वीरता) : नायक राजेंद्र सिंह (मरणोपरांत) लेफ्टिनेंट कर्नल शिशिर कुमार, मेजर चन्दन कुमार ठाकुर, मेजर राहुल कुमार राय ,कैप्टन जसमीत सिंह, हवलदार प्रदीप कुमार, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह नेगी, नायक रविंदर सिंह, लांस नायक, अनिल कुमार, सिपाही कपशे विकास साईनाथ, सिपाही योगेंद्र सिंह जोधा
सेना मेडल (प्रतिष्ठित) : कर्नल अंकुश मार्कन, कर्नल बिस्वास रामाचंद्रन नम्बियार, मेजर गैारव दहिया, मेजर गौरव कुमार पाराशर
विशिष्ट सेवा मेडल : लेफ्टिनेंट जनरल नंदा किशोर साहू, मेजर जनरल सुशील कुमार झा, ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) प्रवीण शिंदे, ब्रिगेडियर रमनकुट्टी प्रेम राज, ब्रिगेडियर राकेश चन्द कटोच, कर्नल (रिटायर्ड) धनुरजीवन ज्योति रानाडे, कर्नल रणजीत सिंह संधू, कर्नल पुनर प्रीत सिंह मान कर्नल अंतरप्रीत सिंह, कर्नल जय विजय सिंह रावत, कर्नल भुपेंदर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल पल्लव बोरा, लेफ्टिनेंट कर्नल ताशी थपलियाल, मेजर अनूप मिश्रा, मेजर अब्दुल हमीद