ETV Bharat / city

Yes Bank के 'Online Transaction' हुए बन्द, खाताधारकों में खलबली - यस बैंक न्यूज

यस बैंक में जमा धनराशि की निकासी की सीमा तय करने के बाद इस बैंक के ग्राहकों को बैंक के दिवालिया होने का अंदेशा हो गया है. जिसके बाद बैंक खाताधारकों में खलबली मची हुई है. बैंक में ट्रांजैक्शन तो दूर की बात है, पासवर्ड मैच नहीं हो रहे हैं और लॉगिन नहीं हो रहा है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
'Online Transaction' हुए बन्द
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:29 AM IST

जोधपुर. आरबीआई द्वारा यस बैंक में जमा धनराशि की निकासी की सीमा तय करने के बाद इस बैंक के ग्राहकों को बैंक के दिवालिया होने का अंदेशा हो गया है. इसके चलते जोधपुर में गुरुवार रात को एटीएम पर लोग पहुंचने लगे और राशि विड्रॉ करने लगे, लेकिन परेशानी इस बात की थी कि एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे थे.

'Online Transaction' हुए बन्द

बता दें, कि लगातार तीन से चार बार कोशिश करने पर सिर्फ 10 हजार रुपए विड्रॉ हो रहे थे. इसके अलावा यस बैंक के एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम में चलने से बंद हो गए. वहीं, बैंक में खाताधारक जय ने बताया कि उनके करंट और सेविंग अकाउंट दोनों यहीं पर है. जब से आरबीआई के निकासी की लिमिट तय करने की जानकारी मिली. उसके बाद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रांजैक्शन नहीं हो रहे हैं. ट्रांजैक्शन तो दूर की बात है, पासवर्ड मैच नहीं हो रहे हैं और लॉगिन नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख

इसी तरह देवेंद्र सिंह ने बताया, कि बचत खाता जिन लोगों का है वह ज्यादा परेशानी में है. जबकि त्यौहार सामने होने से हर आदमी को नकदी की जरूरत होती है. जोधपुर में यस बैंक की दो शाखाए है और 2 एटीएम है. तीसरी शाखा बनकर तैयार है, लेकिन शुरू नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि गुरुवार शाम को आरबीआई द्वारा यस बैंक से 1 माह में 50,000 की अधिकतम निकासी राशि तय करने की सूचना आने के बाद खाताधारकों में खलबली मच गई.

जोधपुर. आरबीआई द्वारा यस बैंक में जमा धनराशि की निकासी की सीमा तय करने के बाद इस बैंक के ग्राहकों को बैंक के दिवालिया होने का अंदेशा हो गया है. इसके चलते जोधपुर में गुरुवार रात को एटीएम पर लोग पहुंचने लगे और राशि विड्रॉ करने लगे, लेकिन परेशानी इस बात की थी कि एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे थे.

'Online Transaction' हुए बन्द

बता दें, कि लगातार तीन से चार बार कोशिश करने पर सिर्फ 10 हजार रुपए विड्रॉ हो रहे थे. इसके अलावा यस बैंक के एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम में चलने से बंद हो गए. वहीं, बैंक में खाताधारक जय ने बताया कि उनके करंट और सेविंग अकाउंट दोनों यहीं पर है. जब से आरबीआई के निकासी की लिमिट तय करने की जानकारी मिली. उसके बाद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रांजैक्शन नहीं हो रहे हैं. ट्रांजैक्शन तो दूर की बात है, पासवर्ड मैच नहीं हो रहे हैं और लॉगिन नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख

इसी तरह देवेंद्र सिंह ने बताया, कि बचत खाता जिन लोगों का है वह ज्यादा परेशानी में है. जबकि त्यौहार सामने होने से हर आदमी को नकदी की जरूरत होती है. जोधपुर में यस बैंक की दो शाखाए है और 2 एटीएम है. तीसरी शाखा बनकर तैयार है, लेकिन शुरू नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि गुरुवार शाम को आरबीआई द्वारा यस बैंक से 1 माह में 50,000 की अधिकतम निकासी राशि तय करने की सूचना आने के बाद खाताधारकों में खलबली मच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.