जोधपुर. कोरोना काल में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं. यह ठग बुजुर्ग और अधेड़ खाताधारकों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शहर में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है. इस बार शातिर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर देव नगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में ड्राई क्लीन का काम करने वाले एक शख्स को निशाना बनाया है.
शातिर ने फोन कर खाताधारक से कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो रहा है. इसलिए वे इसे बंद होने से पहले जानकारी देकर अपडेट करवा लें. इस पर खाताधारक ने उसके कहे अनुसार अपने एटीएम के पिन सीवीसी नंबर और खाते से जुड़ी समस्त जानकारी फोन पर उपलब्ध करवा दी. जिसके कुछ देर में ही अलग-अलग ट्रांजैक्शन से खाते से 13 लाख 65000 रूपए निकल गए.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा 'दुष्कर्म का आरोपी बाबा, खुद को भगवान बताकर महिलाओं को लेता था झांसे में
इस घटनाक्रम की पीड़ित 45 वर्षीय जगदीश लाल नागर ने देव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार खाताधारक ने बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्त जानकारी फोन पर ही उपलब्ध करवा दी. जिसके चलते यह ठगी हुई है. हमने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि खंडा फलसा थाने में ही सोमवार को एक मामला सामने आया था, जिसमें एक बुजुर्ग खाता धर के खाते से 500000 रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाल ली गई. बुजुर्ग को मैसेज भेजा गया कि उनके फोन की सिम बंद हो रही है. मैसेज में एक नंबर दिया गया जिस पर कॉल करने का कहा गया, जो ही बुजुर्ग ने उस नंबर पर कॉल किया तो उनके खाते से ट्रांजैक्शन हो गए.