जोधपुर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 2528 पर पहुंच गई है. वहीं, बुधवार को यहां कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई है. ऐसे में अब यहां कुल मौतों का आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है.
जिले में चिंता की बात ये है कि पिछले कई दिनों से यहां शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को पॉजिटिव आए 29 रोगियों में से 15 रोगी भीतरी शहर के रहने वाले हैं. ऐसे में भीतरी शहर एक बार फिर कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है.
पढ़ेंः कांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया
वहीं, बुधवार को शहर के रातानाडा एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी 64 साल के एक संक्रमित व्यक्ति की जोधपुर के एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 347 एक्टिव केस हैं. इनमें 145 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि जोधपुर एम्स में 112 लोग भर्ती हैं. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल मथुरा दास माथुर अस्पताल और कोविड-19 बोरानाडा में भी रोगी रखे गए हैं.