ETV Bharat / city

जोधपुर में पीसीपीएनडीटी की कार्रवाई, भ्रूण लिंग जांच करने वाला आरोपी गिरफ्तार - पीसीपीएनडीटी की कार्रवाई,

बालिका के जन्म को प्रोत्साहन व लिंगानुपात बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत जन्म से पूर्व भ्रूण लिंग जांच करना गैरकानूनी श्रेणी में आता है. इसी के तहत गुरुवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

conducting fetal lending investigation, jodhpur news
पीसीपीएनडीटी की कार्रवाई...
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:16 AM IST

जोधपुर. बालिका के जन्म को प्रोत्साहन व लिंगानुपात बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत जन्म से पूर्व भ्रूण लिंग जांच करना गैरकानूनी श्रेणी में आता है. इसी के तहत गुरुवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक श्रवण नाम का युवक भ्रूण जांच करने में लिप्त है. इस सूचना की तहकीकात कर सूचना की सत्यता की जांच की गई. आरोपी को दबोचने के लिए टीम ने एक डमी गर्भवती महिला (बोगस ग्राहक) को तैयार किया. इसके लिए आरोपी महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग जांचने करने के लिए 23,000 रुपये की राशि तय की गई. पीसीपीएनडीटी टीम जोधपुर की ओर से मुखबिर से नियमित जानकारी के आधार पर आरोपी श्रवण को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर पड़ताल जारी रखी गई. 18 फरवरी 2021 को उक्त डमी महिला की सोनोग्राफी के भ्रूण जांच करने की बात तय हुई. इसके बाद आरोपी श्रवण ने उक्त महिला को पावटा स्थित राइकाबाग रोडवेज बस स्टेशन बुलाया. जहां से गर्भवती महिला (बोगस ग्राहक) व सहयोगी को अपने साथ शास्त्री नगर स्थित डॉ. पीयूष डाइग्नोस्टिक सेंटर लेकर गया. आरोपी इतना शातिर है कि उन्होंने इस दौरान इधर-उधर घुमाते हुए लेकर गया, ताकि कोई उसका पीछा नहीं कर सके. परंतु पीसीपीएनडीटी टीम ने उससे दो कदम आगे रणनीति बनाते हुए उसके मंसूबो को धराशाही करते उसका पीछा किया.

पढ़ें: बाजारों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर व जयपुर की संयुक्त टीमों ने आरोपी श्रवण को शास्त्री नगर स्थित डाइग्नोस्टिक सेंटर से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी ने डमी गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाने के लिए शहर के एक निजी अस्पताल से उक्त महिला के नाम से सोनोग्राफी की पर्ची भी बनवा रखी थी. ताज्जुब की बात है कि आरोपी इतना शातिर था कि जिस सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाई उस चिकित्सक को भी भनक नहीं लगने दी. जिस सेंटर से महिला की जांच की गई, वह एक सामान्य सोनोग्राफी रिपोर्ट थी. परंतु आरोपी इस रिपोर्ट से अलग अपनी मर्जी से ग्राहक को लड़का होने की रिपोर्ट बताकर कर उन्हें गुमराह किया जा रहा था. आरोपी पूर्व में जोधपुर के निजी अस्पतालों में लेब टेकशियन के पद पर कार्य करता था. जोधपुर व जयपुर पीसीपीएनडीटी सेल की संयुक्त कार्रवाई में पीपाड़ के समीपवर्ती बेनण गांव निवासी 27 वर्षीय आरोपी श्रवण को 23,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया हे.

जोधपुर. बालिका के जन्म को प्रोत्साहन व लिंगानुपात बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत जन्म से पूर्व भ्रूण लिंग जांच करना गैरकानूनी श्रेणी में आता है. इसी के तहत गुरुवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक श्रवण नाम का युवक भ्रूण जांच करने में लिप्त है. इस सूचना की तहकीकात कर सूचना की सत्यता की जांच की गई. आरोपी को दबोचने के लिए टीम ने एक डमी गर्भवती महिला (बोगस ग्राहक) को तैयार किया. इसके लिए आरोपी महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग जांचने करने के लिए 23,000 रुपये की राशि तय की गई. पीसीपीएनडीटी टीम जोधपुर की ओर से मुखबिर से नियमित जानकारी के आधार पर आरोपी श्रवण को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर पड़ताल जारी रखी गई. 18 फरवरी 2021 को उक्त डमी महिला की सोनोग्राफी के भ्रूण जांच करने की बात तय हुई. इसके बाद आरोपी श्रवण ने उक्त महिला को पावटा स्थित राइकाबाग रोडवेज बस स्टेशन बुलाया. जहां से गर्भवती महिला (बोगस ग्राहक) व सहयोगी को अपने साथ शास्त्री नगर स्थित डॉ. पीयूष डाइग्नोस्टिक सेंटर लेकर गया. आरोपी इतना शातिर है कि उन्होंने इस दौरान इधर-उधर घुमाते हुए लेकर गया, ताकि कोई उसका पीछा नहीं कर सके. परंतु पीसीपीएनडीटी टीम ने उससे दो कदम आगे रणनीति बनाते हुए उसके मंसूबो को धराशाही करते उसका पीछा किया.

पढ़ें: बाजारों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर व जयपुर की संयुक्त टीमों ने आरोपी श्रवण को शास्त्री नगर स्थित डाइग्नोस्टिक सेंटर से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी ने डमी गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाने के लिए शहर के एक निजी अस्पताल से उक्त महिला के नाम से सोनोग्राफी की पर्ची भी बनवा रखी थी. ताज्जुब की बात है कि आरोपी इतना शातिर था कि जिस सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाई उस चिकित्सक को भी भनक नहीं लगने दी. जिस सेंटर से महिला की जांच की गई, वह एक सामान्य सोनोग्राफी रिपोर्ट थी. परंतु आरोपी इस रिपोर्ट से अलग अपनी मर्जी से ग्राहक को लड़का होने की रिपोर्ट बताकर कर उन्हें गुमराह किया जा रहा था. आरोपी पूर्व में जोधपुर के निजी अस्पतालों में लेब टेकशियन के पद पर कार्य करता था. जोधपुर व जयपुर पीसीपीएनडीटी सेल की संयुक्त कार्रवाई में पीपाड़ के समीपवर्ती बेनण गांव निवासी 27 वर्षीय आरोपी श्रवण को 23,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया हे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.