जोधपुर. शहर के पाली रोड के नेशनल हाईवे पर सीवरेज का काम जारी है. इस दौरान न्यू कैंपस के पास शनिवार (Old Man with Scooty Fell into pit in Jodhpur) को सड़क धंसने से एक बुजुर्ग स्कूटी सहित गड्ढे में गिर गया. आसपास के लोगों ने उन्हें गड्ढे से निकाल लिया. हादसे में उन्हें हल्की चोट आई है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची.
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सामने उनके आगे एक (Road collapsed in Jodhpur) ट्रक चल रहा था. अचानक ट्रक के दबाव से सड़क धंस गई. उन्होंने स्कूटर रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक वह स्कूटर सहित गड्ढे में चले गए. इस दौरान आस-पास के लोगों ने उन्हें निकाल लिया. बुजुर्ग का कहना था कि यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें. गड्ढे में धंसी निजी स्कूल की बस, फिर... देखें VIDEO
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस सड़क पर लगातार धंसने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस समस्या की सूचना दी गई है. साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हों. हालांकि ऐसे मामलों में और सड़कों के देखरेख में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस खुद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर सकती है.