जोधपुर. भीतरी शहर की गलियों में बाहर रहने वाले लोगों को घर में बने रहने के लिए अब पुलिस के आला अधिकारी गलियों में उतर गए हैं. हालांकि पुलिस सत्य की बजाय उन्हें शिष्टाचार से यह समझाने का प्रयास कर रही है कि ये संकट की घड़ी है. इस दौरान हम सबको मिलकर मुकाबला करना है और मानवता के नाते कोरोनोपस संक्रमण से बचने के लिए घरों में बने रहें.
जोधपुर का भीतरी शहर सघन आबादी वाला क्षेत्र है. ऐसे में लोगों को घरों में रखने के लिए पुलिस को मशक्कत भी करनी पड़ रही है, लेकिन अब पुलिस के आला अधिकारी खुद गलियों में उतर गए हैं. लोगों से समझाइश कर रहे हैं कि वह अपने जीवन और दूसरों के जीवन के लिए घरों में ही बने रहे.
पढ़ें- भोपालगढ़: प्रार्थी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर राशन खत्म होने की दी झूठी शिकायत, एफआईआर दर्ज
अधिकारी गलियों में माइक लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि आप समाज और देश के खातिर घरों में बने रहें. जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी कमल सिंह तवर जो वर्तमान में भीतरी शहर की गलियों में व्यवस्था का जिम्मा उठा रहे हैं. पूरे दिन इन गलियों में घूम घूम कर लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहे. तवर की इस अपील का असर भी हो रहा है. वह दोस्ताना लहजे में लोगों को समझाते हैं. कमल सिंह तंवर ने बताया कि लोग उनकी बात मान भी रहे हैं और घरों में वापस जा रहे हैं.