जोधपुर. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जोधपुर में भी बुधवार शाम को मंडोर कृषि मंडी के सामने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रनेता हनुमान तरड़ और रामलाल विश्नोई ने बताया कि यह बिल किसानों के लिए एक काला कानून ही नहीं बल्कि एक डेथ वारंट है. यह कानून चंद लोगों को, जो कि पूंजीपति है, उनको फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. इस बिल से लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी खत्म हो जाएंगे और पूंजीपति लोग हावी हो जाएंगे.
पढ़ें- जोधपुरः बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 चढ़े पुलिस के हत्थे...3 मोटरसाइकिल बरामद
इस बिल से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) खत्म हो जाएगा, जो किसानों के लिए एक खुदकुशी के समान साबित होगा. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जो किसान भाई सड़कों पर विरोध कर अपना खून बहा रहे हैं, उन्हें बिचौलिया ओर दलालों का समर्थक बताया जा रहा है. जबकि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. क्योंकि, किसानों को पता है कि यह कानून उनके लिए काला कानून साबित होंगे.
इस दौरान सरदारपुरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत कच्छावाह, जोधपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार, छात्रनेता हनुमान तरड़ और अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.