जोधपुर. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता थे. इसके इतर सबसे बड़ी बात यह थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर के कांग्रेस संगठन का एक भी कार्यकर्ता उनकी अगवानी के लिए नहीं पहुंचा.
वहीं, किसी बड़े नेता की बात करें तो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जो पायलट समर्थित नेता माने जाते हैं. इसके अलावा नागौर के परबतसर और लाडनूं के विधायक रामनिवास गावड़िया और मुकेश भाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर पायलट का स्वागत किया. इसके अलावा पायलट समर्थित पीसीसी सचिव शोभा चौहान भी नजर आईं, लेकिन जोधपुर संगठन का कोई भी पदाधिकारी अपने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की अगवानी के लिए नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल के चक्कर में अटके कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी, 13 महीने के इंतजार के बाद क्या और लटकेगी सूची...
बताया जा रहा है कि पायलट देर शाम जोधपुर वापस आएंगे और रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे. मंगलवार को जोधपुर जिले में एक और शोक सभा में शामिल होंगे. कांग्रेस के लोगों ने बताया कि जिले में चल रहे पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई प्रत्याशियों ने पायलट से संपर्क कर उनके लिए प्रचार करने का अनुग्रह किया है, लेकिन पायलट ने इसको लेकर अभी किसी के लिए हामी नहीं भरी है.
एयरपोर्ट पर धक्का मुक्की
पायलट के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता जोधपुर में नागौर जिले के एयरपोर्ट पर पहुंचे. पायलट जब एयरपोर्ट से बाहर आए तो कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत को लेकर होड़ सी मच गई. इस बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने हालात सम्भालते हुए पायलट को गाड़ी तक पहुंचाया.