जोधपुर. कोरोना वायरस को लेकर जिले में एक अच्छी एक अच्छी खबर है.2 दिनों से जोधपुर में कोरोनावायरस की एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इससे पहले जोधपुर के 6 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये सभी लोग मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है.
वहीं इन 6 मरीजों में से 1 की रिपोर्ट इलाज के दौरान शनिवारो को नेगेटिव आई है. जिसे फिलहाल आइसोलेशन में ही रखा गया है. वहीं प्रशासन ने 17 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों का पता लगाकर उनको वैलनेस और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा है. शनिवार और रविवार कोइन सभी लोगों को उनके घरों से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पहुंचाया गया है. विदेश से आये सभी की जांच के लिए नमूने लिए गए है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी हैय इसके साथ ही अब तक पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों जैसे कि उनके परिजनों, दूध वाले और सब्जी वाले तक की जांच की गई है. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी अलग-अलग स्तर पर कुल 6000 लोगों की कैपेसिटी वाले क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थापना कर ली गई है. ग्रामीण इलाकों में 20 मार्च के बाद लौटे लोगों को इन सेंट्रो में रखकर उनकी जांच की जा रही है. एमडीएम में जोधपुर 6 पॉजिटिव रोगियों के साथ एक पाली जिले के रोगी का भी उपचार जारी है. जिसकी भी नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.