जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने इस बारे में जानकारी दी. तस्करों के पास से अफीम और पॉपी स्ट्रॉ की बड़ी खेप पकड़ाई है.
ब्यूरो जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया, पाली जिले के देसूरी के समीप एक आश्रम के नजदीक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई. इसमें 120 किलो पॉपी स्ट्रॉ (डोडा का चूरा) और 9 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई. कार्रवाई में थुम्बडियो की ढाणी रोहट पाली निवासी तस्कर पप्पूराम विश्नोई और जोधपुर की लूनी तहसील के कांकाणी निवासी अनिल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार
नाइजीरियन युवक और युवती गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने जयपुर के मनोहरपुरा टोल प्लाजा पर दिल्ली नंबर की कैब में नाइजीरियाई युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर कोकिन व मेथमफेटामाइन नामक ड्रग्स जब्त किया. युवक और युवती दिल्ली से यह मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक
एनसीबी जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया, दिल्ली से मादक पदार्थ की खेप लेकर कार में युवक के जयपुर आने की सूचना मिली. एनसीबी जोधपुर ने मनोहरपुरा टोल प्लाजा पर जांच शुरू की. इस बीच, दिल्ली नंबर की एक कैब टैक्सी संदिग्ध नजर आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान 52 ग्राम मेथमफेटामाइन और 33 ग्राम कोकिन जब्त की गई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाइजीरिया निवासी फिलीप कोलिंस उर्फ काका उर्फ ईफाइनी और कोटा निवासी सिमरन उर्फ सिमोन को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया, वह दिल्ली से यह ड्रग्स लेकर जयपुर जा रहे थे, दोनों से पूछताछ की जा रही है.