जोधपुर. जिला रेंज आईजी सचिन मित्तल बुधवार को रेंज आईजी पद से कार्यमुक्त हुए. उनकी जगह नवज्योति गोगोई ने जोधपुर रेंज आईजी के पद पर अपना कार्यभार संभाला. नवज्योति गोगोई साल 2000 बैच के आईपीएस है और वे मूलतः आसाम के रहने वाले हैं.
पढ़ें- जोधपुर: परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नवज्योति गोगोई ने एसपी के पद पर जैसलमेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, भरतपुर और जोधपुर ग्रामीण में कार्य किया हुआ है. बता दें कि 5 साल सीबीआई में भी एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं. बुधवार को नवज्योति गोगोई ने जोधपुर रेंज आईजी के पद पर कार्यभार संभाला जहां उनका पुलिस अधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया.
मीडिया से बात करते समय नवज्योति गोगोई ने बताया, कि उनकी पहली प्राथमिकता पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए आदेशों की पालना करना है. साथ ही जोधपुर रेंज में महिला अपराध को कम करना और उनकी तुरंत रूप से सुनवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
इस दौरान साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर क्राइम रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी का प्रयास कर इन अपराधों पर भी अंकुश लगाया जाएगा. रेंज आईजी ने बताया कि अब सभी जिलों के एसपी के साथ मीटिंग करेंगे और उनके जिलों के बारे में फीडबैक लेंगे. साथ ही परिवादियों को आने वाली सभी समस्या का शीघ्र समाधान भी किया जाएगा.
पढ़ें- भंवरी देवी हत्याकांड : पति अमरचंद को HC से मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत
गोगोई ने बताया कि सभी जिलों के एसपी से बात करके वे ऑर्गेनाइज क्राइम, माफिया इन सभी के बारे में जानकारी लेंगे और इनकी रोकथाम हेतु भी पुलिस की ओर से एक रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में होने वाले कुछ पंचायतों में चुनाव को लेकर भी पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे.