जोधपुर. कोरोना के चलते लंबे समय तक गली मोहल्लों और शहर की सड़कों पर ठेले व थड़ी लगाकर काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंटर आत्मनिर्भर निधी योजना के तहत दस हजार रुपए का सिक्योरिटी फ्री लोन दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंटर आत्मनिर्भर निधी योजना के तहत यह लोन नगर निगम के माध्यम से दिया जाएगा. जोधपुर नगर निगम ने इसके लिए शहर के स्ट्रीट वेंडर्स से आवेदन लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार से तीन दिन का कैंप लगाया गया है.
नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने शहर के सभी ठेला लगाने वालों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें, जिससे उन्हें सहायता मिल सके. आयुक्त ओला ने बताया कि प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनिंग की जाएगी. इसके बाद इसके आगे ऋण देने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. आवश्यता होने पर नगर निगम आवेदन के लिए कैंप की अवधि भी बढ़ाएगा.
पढ़ें- जयपुर : रोजगार के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 10 हजार का ऋण, यहां करें आवेदन
गौरतलब है कि जोधपुर में 3 से 4 हजार स्ट्रीट वेंडर्स है. इसके अलावा कोरोना के चलते कई ऐसे भी ठेले या थड़ी लगाने वाले हैं, जो मजूदरी किया करते थे. ऐसे में यह सभी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि में आवेदन कर सकेंगे. 10 हजार रुपए के ऋण की समय पर किश्तें चुकाने पर सरकार 7 फिसदी ब्याज में भी सब्सिडी देगी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना पूरी तरह से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा फंडेड है. इसका उद्देश्य रेहड़ी, पटरी और खोमचा लगाने वाले छोटे कारोबारियों को 10 हजार रुपये तक का कैपिटल लोन उपलब्ध कराया जाए. स्कीम के तहत कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जाता है. डिजिटल लेनदेन पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है.