ETV Bharat / city

Murder Case in Jodhpur : पुरानी अदावत में की थी चचेरे भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार...कब्र से शव निकाल हुआ था पोस्टमार्टम - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर जिले के देचू के थाना क्षेत्र में 29 जनवरी को एक युवक की हुई मौत के बाद दर्ज करवाए गए हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक आरोपियों के चाचा का बेटा था. पारिवारिक जमीन और पुरानी अदावत के चलते (Cousin brother murder case in Jodhpur) उसकी हत्या की गई थी.

Cousin murder case in Jodhpur
चचेरे भाई की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:01 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Murder Case in Jodhpur) किया है. हत्या के बाद बहन‌ ने मामला दर्ज करवाया था.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना देचू में कोजे खां पुत्र सरादीन की हत्या का मामला (Crime in Jodhpur) उसकी बहन ने दर्ज करवाया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके बड़े पिता के बेटे निसार खां, बरकत खां व कोजू खां पुत्र अब्दुल खां ने उसके छोटे भाई कोजे खां की हत्या की है. उसके शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार आरोपियों ने किया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.

पढ़ें : Minor Gangrape in Churu : टीचर ने साथियों संग किया नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी दे मांगे 2 लाख रुपए

शेरगढ़ उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल के पोस्टमार्टम करवाया गया. थानाधिकारी राजेश कुमार ने आम लोगों व पड़ोसियों से घटना के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रकरण पंजीबद्ध होते ही आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निसार खां, बरकत खां व कोजे खां पुत्र अब्दुल खां निवासी पुगलिया को सरहद सांकडा जिला जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने हत्या करना स्वीकार किया.

वारदात का तरीका...
आरोपियों में पूछताछ में बताया कि 29 जनवरी की रात्रि को मृतक कोजे खां घर पर अकेला होने से शाम के वक्त बरकत खां को योजनाबद्ध तरीके से मृतक कोजे खां के घर पर भेज दिया. दोनों खाना खाकर सो गए. जब मृतक कोजे खां को नींद आ गई तो बरकत खां ने अपने भाइयों को फोन कर मृतक के घर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर लाश को कमरे में ही रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया. उसके बाद 30 जनवरी की सुबह तीनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से पड़ोसियों को मृतक कोजे खां द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात बताकर जल्दबाजी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Murder Case in Jodhpur) किया है. हत्या के बाद बहन‌ ने मामला दर्ज करवाया था.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना देचू में कोजे खां पुत्र सरादीन की हत्या का मामला (Crime in Jodhpur) उसकी बहन ने दर्ज करवाया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके बड़े पिता के बेटे निसार खां, बरकत खां व कोजू खां पुत्र अब्दुल खां ने उसके छोटे भाई कोजे खां की हत्या की है. उसके शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार आरोपियों ने किया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.

पढ़ें : Minor Gangrape in Churu : टीचर ने साथियों संग किया नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी दे मांगे 2 लाख रुपए

शेरगढ़ उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल के पोस्टमार्टम करवाया गया. थानाधिकारी राजेश कुमार ने आम लोगों व पड़ोसियों से घटना के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रकरण पंजीबद्ध होते ही आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निसार खां, बरकत खां व कोजे खां पुत्र अब्दुल खां निवासी पुगलिया को सरहद सांकडा जिला जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने हत्या करना स्वीकार किया.

वारदात का तरीका...
आरोपियों में पूछताछ में बताया कि 29 जनवरी की रात्रि को मृतक कोजे खां घर पर अकेला होने से शाम के वक्त बरकत खां को योजनाबद्ध तरीके से मृतक कोजे खां के घर पर भेज दिया. दोनों खाना खाकर सो गए. जब मृतक कोजे खां को नींद आ गई तो बरकत खां ने अपने भाइयों को फोन कर मृतक के घर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर लाश को कमरे में ही रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया. उसके बाद 30 जनवरी की सुबह तीनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से पड़ोसियों को मृतक कोजे खां द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात बताकर जल्दबाजी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.