ETV Bharat / city

कोरोना की चपेट में आए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत एवं फलोदी विधायक पब्बाराम - राजेंद्र गहलोत कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर में रविवार को 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए भाजपा से राजेंद्र गहलोत और फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई भी पॉजिटिव आए हैं.

जोधपुर समाचार, Jodhpur news
कोरोना की चपेट में आए राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:08 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को भी 187 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दो मरीजों की मौत भी हो गई है. रविवार को जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए भाजपा से राजेंद्र गहलोत भी शामिल हैं. गहलोत ने खुद भी अपने संक्रमित होने की सूचना जारी की. फिलहाल, वे होम क्वॉरेंटाइन है.

इसके साथ ही गहलोत ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की है. वहीं, रविवार को ही फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए जोधपुर भेजे गए, जिनकी रात करीब 10:00 बजे रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक पब्बाराम विश्नोई उनके पुत्र एवं पौत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, वे स्वस्थ हैं और फलोदी में ही घर पर उन्हें रखा गया है.

पढ़ें- जोधपुरः ओसियां में 23 अगस्त से लॉकडाउन, SDM की रोक के बाद भी पूर्व विधायक ने की जनसभा

संभावना है कि सोमवार को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जोधपुर शिफ्ट किया जा सकता है. रविवार को कोरोना बीमारी से जिन दो लोगों की मौत हुई. इनमें एक रोगी का उपचार मेडिपल्स अस्पताल में चल रहा था, जहां कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने पर उसे एम्स शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई.

वहीं, जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 9,206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 122 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. राहत की खबर यह रही कि रविवार को 200 से ज्यादा रोगियों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया.

जोधपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को भी 187 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दो मरीजों की मौत भी हो गई है. रविवार को जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए भाजपा से राजेंद्र गहलोत भी शामिल हैं. गहलोत ने खुद भी अपने संक्रमित होने की सूचना जारी की. फिलहाल, वे होम क्वॉरेंटाइन है.

इसके साथ ही गहलोत ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की है. वहीं, रविवार को ही फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए जोधपुर भेजे गए, जिनकी रात करीब 10:00 बजे रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक पब्बाराम विश्नोई उनके पुत्र एवं पौत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, वे स्वस्थ हैं और फलोदी में ही घर पर उन्हें रखा गया है.

पढ़ें- जोधपुरः ओसियां में 23 अगस्त से लॉकडाउन, SDM की रोक के बाद भी पूर्व विधायक ने की जनसभा

संभावना है कि सोमवार को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जोधपुर शिफ्ट किया जा सकता है. रविवार को कोरोना बीमारी से जिन दो लोगों की मौत हुई. इनमें एक रोगी का उपचार मेडिपल्स अस्पताल में चल रहा था, जहां कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने पर उसे एम्स शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई.

वहीं, जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 9,206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 122 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. राहत की खबर यह रही कि रविवार को 200 से ज्यादा रोगियों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.