जोधपुर. आगामी पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए अभियान चलाया है. इसके तहत जोधपुर की झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. झंवर थाना पुलिस ने 2 गाड़ियों को जब्त करके उनमें भरे करीब 2 क्विंटल 300 ग्राम से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू की है.
पढ़ें: अलवर में अवैध हथियार साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, पहले भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि बुधवार को मध्य रात्रि में झंवर थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी. तभी एक अल्टो कार के निकलने पर उसमें एक व्यक्ति पैर लटकाए हुए दिखा. ऐसे में संदेह हुआ कि कहीं कोई बॉडी लेकर तो नहीं जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया गया चालक गाड़ी को भगा ले गया. वो अंधेरे में गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला.पुलिस द्वारा जब मौके पर गाड़ी की तलाशी ली तो डोडा पोस्त भरा मिला.
वहीं, इसी बीच एक स्कार्पियो गाड़ी को देख पुलिस ने उसे भी चेकिंग के लिए रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, इसका चालक भी पुलिस को देख गाड़ी भगा ले गया. झंवर पुलिस नेअन्य थाना पुलिस तक सूचना भेजवाई और इस गाड़ी का करीब डेढ़ घंटे तक पीछा चलता रहा. इस दौरान झंवर हलके में धवा के पास स्कार्पियो का चालक गाड़ी से उतर कर भाग निकला. गाड़ी की तलाशी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला है.
पढ़ें: भरतपुर: बंशी पहाड़पुर में पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध पत्थर से भरा ट्रेलर
पुलिस के मुताबिक जब्त की गई दोनों गाड़ियों से करीब 230 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है. लेकिन, तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि ये डोडा पोस्त संभवत: पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.