ETV Bharat / city

सरस डेयरी के 12 से ज्यादा कर्मचारी आए पॉजिटिव, प्रबन्धन का दावा- जारी रहेगी आपूर्ति - जोधपुर में कोरोना वायरस

कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जोधपुर डेयरी के 12 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जो भी स्टाफ का कर्मचारी रविवार को पॉजिटिव आया है. उनका उत्पादन और सप्लाई से कोई लेना-देना नहीं है, वह सफाई कर्मी हैं.

सरस डेयरी के कर्मचार पॉजिटिव, Saras Dairy employees came positive
सरस डेयरी के कर्मचार पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:51 PM IST

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादन संघ द्वारा संचालित जोधपुर डेयरी के कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रविवार रात को भी एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को इनकी सूचना उजागर नहीं की. लेकिन सोमवार सुबह यह जानकारी सामने आ ही गई.

सरस डेयरी के कर्मचार पॉजिटिव

जिसके बाद डेयरी में हड़कंप मच गया. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जो भी स्टाफ के कर्मचारी रविवार को पॉजिटिव आए हैं उनका उत्पादन और सप्लाई से कोई लेना देना नहीं है, वह सफाई कर्मी हैं. सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा सभी अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है.

प्रबंध निदेशक मदनलाल का कहना है कि पूर्व में 2 कर्मचारी जो रेड जोन में सप्लाई में जाते थे. वह पॉजिटिव आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद से डेयरी की सभी सप्लाई की गाड़ियों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे संक्रमण की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

डेयरी प्रबंधक ने यह भी बताया कि जोधपुर डेयरी में एकत्र होने वाले दूध को 80 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म किया जाता है. इससे दूध के सभी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं. दूध की ऑटोमेटिक मशीनों से पैकिंग की जाती है. इससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहता.

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादन संघ द्वारा संचालित जोधपुर डेयरी के कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रविवार रात को भी एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को इनकी सूचना उजागर नहीं की. लेकिन सोमवार सुबह यह जानकारी सामने आ ही गई.

सरस डेयरी के कर्मचार पॉजिटिव

जिसके बाद डेयरी में हड़कंप मच गया. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जो भी स्टाफ के कर्मचारी रविवार को पॉजिटिव आए हैं उनका उत्पादन और सप्लाई से कोई लेना देना नहीं है, वह सफाई कर्मी हैं. सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा सभी अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है.

प्रबंध निदेशक मदनलाल का कहना है कि पूर्व में 2 कर्मचारी जो रेड जोन में सप्लाई में जाते थे. वह पॉजिटिव आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद से डेयरी की सभी सप्लाई की गाड़ियों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे संक्रमण की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

डेयरी प्रबंधक ने यह भी बताया कि जोधपुर डेयरी में एकत्र होने वाले दूध को 80 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म किया जाता है. इससे दूध के सभी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं. दूध की ऑटोमेटिक मशीनों से पैकिंग की जाती है. इससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.