बूंदी. देश में लगातार मजदूरों का पलायन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रतिदिन हजारों मजदूर सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने पर मजबूर हो गए है. इस दौरान किसी के पैरों में छाले है तो किसी के पैरों से खून आ रहे है. उन्हें याद तो सिर्फ इतना कि घर पहुंचना है.
ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह जहां पर भी मजदूर पैदल दिखे तो वह उनकी सहायता करें. साथ में आमजन से भी उन्होंने अपील की है कि वह ऐसे लोगों की सहायता करें, जो खाने से मोहताज हो और उनके खाने की व्यवस्था करें. ऐसे में बूंदी के अधिकारी भी लगातार मजदूरों को उनके घर पर रवाना करवाने को लेकर जुटे हुए हैं.
पढ़ें- सराहनीयः बूंदी के लोगों ने प्रवासी मजदूरों को अपने स्तर पर पहुंचाया उनके घर
इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी मजदूरों को रवाना करवाने को लेकर आगे आए हैं. बूंदी के जिला कांग्रेस कमेटी में शनिवार को 100 से अधिक मजदूरों को उनके घर पर रवाना करवाने का काम करवाया गया. यहां पर बिहार, मध्य प्रदेश, यूपी सहित कई राज्यों के मजदूर सैकड़ों किलोमीटर दूर पैदल चलकर आए थे. उन्हें यहां प्रवेश होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और उनकी स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करवाई और उन्हें रवाना करवाने को लेकर आश्वासन दिया गया.
इसके बाद सभी मजदूर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां से मजदूरों को एक-एक कर वाहन में रवाना करवाया गया. इस दौरान मजदूरों में काफी खुशी का माहौल देखा गया. मजदूरों का कहना था कि इतने किलोमीटर दूर चल कर वे पैदल आ गए लेकिन किसी ने भी हमारी सुध नहीं ली. अब वे अपने घर रवाना हो रहे, उन्हें इसकी बेहद खुशी है.