जोधपुर. शहर के सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक 4 आतंकियों के एयरपोर्ट में घुसने की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को मिली और सूचना मिलते ही भारी पुलिस जाब्ता हथियारों सहित अधिकारियों के साथ अचानक एयरपोर्ट पहुंचा और एयरपोर्ट का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.
इसके बाद एयरपोर्ट में सघन तलाशी अभियान शुरू हुआ. पुलिस ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे में छानबीन शुरू की, लेकिन तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिला. ऐसे में पता चला, कि यह मॉकड्रील थी.
पढ़ेंः व्यक्ति पूजा नहीं, देश और पार्टी ही हमारे लिए प्रथम हैः गुलाबचंद कटारिया
दरअसल जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार शाम फोन पर सूचना मिली, कि एयरपोर्ट पर बम धमाका होने वाला है और चार आतंकवादी एयरपोर्ट में हैं. जिस पर पुलिस अलर्ट हुई और सभी अधिकारियों के साथ डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भी कमांडो के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए.
एयरपोर्ट के बाहर से लेकर अंदर तक लगभग 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया. सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट, डीसीपी वेस्ट, बम डिस्पोजल टीम, ईआरटी, क्यूआरटी सहित मेडिकल टीम भी मौके पर तुरंत पहुंची. सूचना के बाद लगभग 10 से 12 थानाअधिकारी सहित 200 से ज्यादा जवान एयरपोर्ट पहुंचे और मोर्चा संभाला.
पढ़ेंः प्रदेश में शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी: अशोक गहलोत
साथ ही चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली, लेकिन कुछ समय बाद पता लगा, कि यह मॉक ड्रिल है. पुलिस ने ऐसे हालात होने पर जवान और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने में टाइम रेस्पांस देखने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई थी.