जोधपुर. सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) एक बार सुर्खियों में है. बुधवार को जेल में जा रहे एक अवैध बजरी के ट्रैक्टर से 10 मोबाइल और 12 ईयरफोन बरामद हुए हैं. बजरी का ट्रैक्टर जब खाली हो रहा था, तब जेल प्रहरी की नजर पड़ने पर मामले का खुलासा (Mobile found in Jodhpur Central Jail) हुआ. इसको लेकर जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला है. बाहर का सामान अंदर तक भेजा जा रहा है. बजरी के अंदर 10 मोबाइल और ईयरफोन बरामद होने की जानकारी हमें दी गई है, जिस पर रातनाडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि जोधपुर जेल से मोबाइल की बरामदगी लगातार (Mobile found in Jodhpur Central Jail) होती रही है. कई बार ऑपरेशन भी चलाया गया, जिसमें दर्जनों मोबाइल एक साथ मिले. लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है.
पढ़ें- Salman In Jodhpur Jail: सलमान ने फोन कर अंजली को दी धमकी!, बोला- जान ले लूंगा
पहले मिलीभगत का हुआ खुलासा- करीब 2 साल पहले जोधपुर जेल में कर्मचारियों की मिलीभगत से ठेकेदार के मार्फत खाने के सामान के अंदर मोबाइल भेजे गए थे. जिसका जोधपुर पुलिस की टीम ने खुलासा किया था. उसके सीसीटीवी भी सामने आए थे. तब एक जेलर सहित कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और उन्हें जोधपुर जेल से हटाया गया था, लेकिन यह सिलसिला रुका नहीं है.
जेल से पत्नी को दी धमकी- पिछले महीने ही प्रताप नगर थाने में एक पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पति ने जेल से पत्नी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी. जेल में बैठे अन्य अपराधियों से मोबाइल लेकर सलमान ने अपनी पत्नी अंजली को फोन कर धमकाया था.