जोधपुर. जिले में बच्चा चोर समझकर युवकों की पिटाई करने का मामला थम नहीं रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महिला के कपड़े पहने एक युवक को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर धुलाई कर दी. इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
रेलवे स्टेशन पर खड़े युवकों का कहना है कि एक महिला अपने बेटे को छोड़कर कचरा पात्र में कचरा फेंकने गई थी. उसी दौरान युवक ने बच्चे को उठाने का प्रयास किया और आस-पास खड़े लोगों ने उसे बच्चा समझ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच की तो ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई.
पढे़ं: सोशल मीडिया के जरिए रखा जा रहा है अशोक लाहोटी का पक्ष, लेकिन लापता है यह समर्थक
जीआरपी थानाधिकारी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि युवक रेलवे स्टेशन पर ही आने जाने वाले यात्रियों से भीख मांगने का काम करता है. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी करने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल जीआरपी ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही जीआरपी थाना अधिकारी रविंद्र बोथरा ने आम जनता से अपील की है कि वो ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे और अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो वो फौरन पुलिस को सूचना दें.
पढे़ं: धौलपुर के बसई डांग में पुलिस और बजरी माफिया के बीच हुई मुठभेड़, दो लोगों की मौत
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी जोधपुर के खंडा फलसा थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले लोगों ने एक भिखारी को बच्चा चोर समझ के पिटाई कर दी थी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन, पुलिस जांच में बच्ची चोरी का मामला सामने नहीं आया था.