जोधपुर. सहित पूरे प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां शुक्रवार रात नारा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की दूध लेने के लिए घर से निकली और उसी के इलाके में रहने वाले युवक ने उसका अपहरण कर लिया और फिर उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
घटना के पश्चात पीड़ित लड़की अपने घर पहुंची. जहां उसने सारी बात अपने माता-पिता का बताया और उसके पश्चात माता-पिता ने इस संबंध में जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जहां पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस के अनुसार रातानाडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 10 वर्षीय नाबालिग लड़की गुरुवार शाम को अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थी. उसी दौरान पड़ोसी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर बस्ती के सुनसान जगह पर ले गया. जहां युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. उसके पश्चात घबराई हुई नाबालिग लड़की अपने घर पहुंची. जहां उसने इस बारे में अपने परिजनों को बताया. जिसके पश्चात परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया हैं.
पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. रातानाड़ा थाना पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है और इस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.