जोधपुर. मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से देश का माहौल गरमा गया है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक इस निर्मम हत्या पर बयानबाजी हो रही है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक व्यक्त किया है और दूसरी ओर पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, हत्या को लेकर पंजाबी पॉप सिंगर मीका सिंह लगातार अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर सक्रिय हैं. मीका ने सिद्धू की हत्या पर गहरा (Mika Singh on Sidhu Moose Wala death) दुख जताया है.
बता दें, फेमस सिंगर मीका सिंह को भी सिद्धू मूसेवाला के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है. मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को शर्मनाक बताया है. मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए सिंगर संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में कड़े शब्दों में इस पूरी वारदात की निंदा की है. मीका सिंह ने लिखा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने का गर्व है. लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही (Mika singh on death of Sidhu Moosewala) है. 28 साल का एक यंग टैलेंटेड लड़का, जो इतना पॉपुलर था और (Mika singh Instagram Post) उसका फ्यूचर काफी ब्राइट था, उसे पंजाब में पंजाबियों ने ही मार दिया.
पढ़ें. मूसेवाला हत्याकांड : सीएम भगवंत मान का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के जज करेंगे जांच
मीका सिंह ने आगे लिखा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पंजाब सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. हार्ट ब्रेकिंग. उन्होंने लिखा कि सिद्धू लोग तुम्हें हमेशा याद रखेंगे. मैं और तुम्हारे प्रशंसक हमेशा तुम्हारी कमी महसूस करेंगे.
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब में हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इनमें मीका सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बात कही. मीका सिंह टीवी पर आने वाले एक कार्यक्रम स्वंयर की शूटिंग के सिलसिले में पिछले कई दिनों से जोधपुर में हैं. उम्मेद भवन में उनकी शूटिंग चल रही है, जिसमें कई फिल्मी व टीवी कलाकार इसमें शामिल होने आ रहे हैं. इनमें कपिल शर्मा, दिलेर मेहंदी, फराह खान व अन्य शामिल है.