जोधपुर. शहर में पिछले लंबे समय से भीतरी इलाकों के बाजार बंद चल रहे थे. इसी बीच सरकार की ओर से अनलॉक-1 के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भीतरी इलाकों के बाजार खोल दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से सिर्फ ऐसे ही इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, जिन्हें कंटेनमेंट जोन या बफर जोन में नहीं रखा गया है.
इसके साथ ही शहर के परकोटे इलाके समेत कई भीतरी इलाकों में अब दुकानों पर चहल-पहल के साथ काफी रौनक भी दिखाई दे रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी दुकान व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की बात कही है. इसके साथ ही कोविड-19 के लिए दिए गए गाइडलाइन की पालना करने के भी निर्देशित किए. इसके तहत रविवार की सुबह व्यापारी संगठनों की ओर से भीतरी इलाकों में लगभग 1500 से अधिक दुकानों को सैनिटाइज किया गया, जिससे कि कोरोना संक्रमण न फैले.
पढ़ें- विश्व रक्तदाता दिवस: जोधपुर में ब्लड कैंप आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
वहीं, व्यापारियों का कहना है कि दुकानों पर ग्राहकों का आवागमन शुरू हो चुका है, जिसके चलते सभी व्यापारियों ने सुबह के समय ही लगभग 1500 से अधिक दुकानों को सैनिटाइज करवाया है, इनमें छोटी और संकरी गलियों की दुकान शामिल है. इसके साथ ही व्यापारियों की ओर से जोधपुर नगर निगम की गाड़ी बुलवा कर पूरे इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी करवाया गया है. व्यापारियों का कहना है कि उनकी ओर से समय-समय पर दुकानों को सैनिटाइज करवाया जाएगा, जिससे कि कोरोना संक्रमण ना फैले.