जोधपुर. देव नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त मनोरोगी ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन लोगों की नजर पड़ जाने से उसकी जिंदगी बच गई. उसे आनन-फानन में नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
देव नगर थाना पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर अस्पताल के पास रहने वाले डॉ. अरविंद जैन के यहां चामू निवासी फरसा राम को दिखाने के लिए परिजन जोधपुर लाए थे. चेकअप करने के बाद जब डॉक्टर जैन उसकी रिपोर्ट देख रहे थे, उस समय फरसा राम लघु शंका का बहाना कर घर से बाहर निकल गया और गली में लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और बिजली के तारों से चिपक गया.
पढ़ें- चूरू में एक दिन में 15 लोगों की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा आंकड़े
स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने तुरंत फोन कर बिजली बंद करवाई और उसके बाद कुछ लोगों ने ट्रांसफार्मर में चढ़कर उसे नीचे उतारा. जिसके बाद एंबुलेंस से उसे एमजीएच भिजवाया गया.