जोधपुर. जिले के फलोदी और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों पर लगाम लगाने सहित सभी वारदातों जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सर्व समाज मंडल फलोदी द्वारा पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारी के अनुसार शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी और लूट की वारदातों से आक्रोशित सर्व समाज फलोदी के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में दिनों-दिन बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ही घटित मामलों का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है.
पढ़ेंः नागौर: रोहिणी पंचायत समिति के 21 वर्षीय युवा सरपंच के अभिनंदन समारोह का आयोजन
सर्व समाज फलोदी के प्रवक्ता रामावतार बोहरा ने बताया कि लगातार चोरी और लूट की वारदातों से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से चोर बैखौफ है. बोहरा ने समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि बीते तीन दिनों में अलग-अलग चार चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है. जल्द ही पुलिस द्वारा मामलों का खुलासा नहीं किया गया तो सर्व समाज को मजबूरन तहसील स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा.