ETV Bharat / city

रातानाडा सब्जी मंडी के पास लगाया गया मेडिकल कैंप, सब्जी और दूध बेचने वालों के लिए गए सैंपल - Medical camp near Ratanada

जोधपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले सहित दुकानों पर काम करने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए.

सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप, Medical Camp nearby Sabzi Mandi
सब्जी मंडी के पास लगाया गया मेडिकल कैंप
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:17 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 950 के पार पहुंच चुका हैं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा सभी इलाकों में सैंपलिंग करवाई जा रही हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में शुक्रवार को रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले सहित दुकानों पर काम करने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिए गए.

सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप, Medical Camp nearby Sabzi Mandi
सब्जी और दूध बेचने वाले के लिए सैंपल

मेडिकल कैंप लगाने से पहले ही लगभग 80 लोगों के रजिस्ट्रेशन हो गए थे. धीरे-धीरे 100 से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. राजकीय रेलवे अस्पताल के डॉक्टर नरसिंह मधु ने बताया कि शुक्रवार को रातानाडा इलाके के सब्जी मंडी क्षेत्र में कोरोना सैंपल टेस्ट लेने के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया हैं.

उन्होंने बताया कि सब्जी बेचने वाले और दुध बेचने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. क्योंकि वह लोग सैकड़ों लोगों को सप्लाई करते हैं और अन्य लोग कोरोना की चपेट में ना आए, जिसको लेकर टीम द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं और इन सैंपल को जांच के लिए आगे भेजा जाएगा. 2 दिन बाद इनकी रिपोर्ट आएगी.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

डॉक्टर ने बताया कि सैंपल देने वाले सभी मरीजों का ऑफलाइन फॉर्म भरा जा रहा हैं. साथ ही उनके रिकॉर्ड ऑनलाइन भी आईसीएमआर को भेजे जा रहे हैं. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव और पॉजिटिव के संबंध में सभी मरीजों को मोबाइल पर एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं. देखा जाए तो दूध बेचने वाले और सब्जी बेचने वाले लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस आने के बाद प्रशासन द्वारा सभी सब्जी मंडी इलाकों में सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 950 के पार पहुंच चुका हैं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा सभी इलाकों में सैंपलिंग करवाई जा रही हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में शुक्रवार को रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले सहित दुकानों पर काम करने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिए गए.

सब्जी मंडी के पास मेडिकल कैंप, Medical Camp nearby Sabzi Mandi
सब्जी और दूध बेचने वाले के लिए सैंपल

मेडिकल कैंप लगाने से पहले ही लगभग 80 लोगों के रजिस्ट्रेशन हो गए थे. धीरे-धीरे 100 से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. राजकीय रेलवे अस्पताल के डॉक्टर नरसिंह मधु ने बताया कि शुक्रवार को रातानाडा इलाके के सब्जी मंडी क्षेत्र में कोरोना सैंपल टेस्ट लेने के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया हैं.

उन्होंने बताया कि सब्जी बेचने वाले और दुध बेचने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. क्योंकि वह लोग सैकड़ों लोगों को सप्लाई करते हैं और अन्य लोग कोरोना की चपेट में ना आए, जिसको लेकर टीम द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं और इन सैंपल को जांच के लिए आगे भेजा जाएगा. 2 दिन बाद इनकी रिपोर्ट आएगी.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

डॉक्टर ने बताया कि सैंपल देने वाले सभी मरीजों का ऑफलाइन फॉर्म भरा जा रहा हैं. साथ ही उनके रिकॉर्ड ऑनलाइन भी आईसीएमआर को भेजे जा रहे हैं. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव और पॉजिटिव के संबंध में सभी मरीजों को मोबाइल पर एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं. देखा जाए तो दूध बेचने वाले और सब्जी बेचने वाले लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस आने के बाद प्रशासन द्वारा सभी सब्जी मंडी इलाकों में सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.